She is a changemaker प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे बेच में महिला सरपंचों का प्रशिक्षण सम्पन्न
भोपाल। राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली एवं अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में She is a Changemaker’ भोपाल जिले अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की महिला जनप्रतिनिधियों हेतु तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज दिनांक 6 अक्टूबर 2023 को क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत प्रशिक्षण केंद्र भोपाल में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के तृतीय दिन आज गौरव खरे,सलाहकार , AIGGPA द्वारा त्रि स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के बारे में बताया। श्रीमती ऋचा मिश्रा, वरिष्ठ सलाहकार , AIGGPA द्वारा नेतृत्व कौशल विषय पर चर्चा की l इसके पश्चात बाल किशन व्यास गेस्ट फैकल्टी ETC द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना एवं 15 वे वित्त के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के सलाहकार गौरव खरे, भागवत अहिरवार एवं अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। भोपाल जिले की महिला सरपंचों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया और राष्ट्रीय महिला आयोग एवं सुशासन संस्थान का आभार व्यक्त किया।