घर के कमरे में पति पत्नी ने फंदा लगाकर दे दी जान,वजह जाने....
भोपाल। शहर से 20 किमी दूर सूखीसेवनिया के ग्राम पिपलिया के जाहिद पीर में बुधवार सुबह घरेलू कलह के चलते पति और पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दंपती ने एक ही कमरे में अलग-अलग रस्सी से फंदा बनाकर यह कदम उठाया थे। दोनों कमरे के अंदर बल्ली से लटके मिले। घटना के वक्त घर में वे दोनों ही थे। मृतक की मां मंदिर दर्शन के लिए गई थी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है कि उसमें घरेलू कलह के अलावा परेशानी की बातें लिखी हैं, अधिकांश बातों को पुलिस ने छिपा लिया। पत्नी अक्सर पति से अलग ही रह रही थी। करीब एक माह पहले ही वह पति के पास लौटी थी। उनकी कोई संतान नहीं थी। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर शवों को पीएम के लिए भिजवा दिया है। सूखी सेवनिया पुलिस के मुताबिक 41 वर्षीय नरेश कुमार गौड़ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीएनसीपी) में शासकीय कार चालक थे। उसके साथ पत्त्नी रीता (35) और बुजुर्ग मां रहती है। बाकी दो भाई बाबू लाल भोपाल के अयोध्या नगर और पूरन गांव के पास ही कालोनी में अपने- अपने स्वजनों के साथ रहते हैं। बुधवार सुबह करीब 11 बजे नरेश की मां शिव जी के मंदिर दर्शन करने गई थी। दोपहर 12 बजे वह वापस लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर भी जब अंदर से जवाब नहीं आया तो उन्होंने छोटी बहू के घर पहुंचकर घटनाक्रम बताया। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से वे लोग छत के रास्ते कमरे में पहुंचे। वहां नरेश और उसकी पत्नी रीता फांसी के फंदे से झूल रहे थे। पड़ोसियों ने उन दोनों को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतक के बड़े भाई बाबूलाल ने नवदुनिया को बताया कि नरेश की 2018 में ग्राम अमोनी में रहने वाली रीता से शादी हुई थी। कुछ समय साथ रहने के बाद उनके रिश्ते में कडवाहट आने लगी थी। बाद में उसकी पत्नी मायके में रहने लगी थी। दोनों के कोई बच्चा नहीं था। उनका कोर्ट में भरण-पोषण का केस भी चल रहा था।
सुसाइड नोट में परिवारिक कलह का जिक्र
इस मामले की जांच डीसीपी देहात के जिम्मे हैं। सुसाइड नोट को उन्होंने छिपा लिया है। घटनास्थल पर भी वह देर से पहुंची थी। मामले में एसपी देहात ने बताया कि सुसाइड नोट महिला द्वारा लिखा गया है। उसने पति द्वारा शंका करना, गृहक्लेश और परेशान करने की बातें लिखी हैं। उसकी सत्यता पता करने हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी।