मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 5 अक्टूबर को द्वारका के लिए जाएंगे तीर्थ यात्री

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 5 अक्टूबर को द्वारका के लिए जाएंगे तीर्थ यात्री

सागर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत सागर जिले के तीर्थ यात्री 5 अक्टूबर को द्वारका के लिए रवाना होंगे। संयुक्त कलेक्टर  विनय द्विवेदी ने बताया कि जिले के इच्छुक एवं पात्र तीर्थ यात्री 24 सितंबर सायं काल 5ः00 बजे तक अपने आवेदन समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं समस्त नगर पालिका के नगर पालिका अधिकारी कार्यालय एवं नगर निगम कार्यालय में जमा कर सकते हैं।  द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत द्वारका तीर्थ यात्रा से संबंधित आवेदन प्राप्त करने के लिए समस्त जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी आवेदनकर्ता तीर्थ यात्री आवेदन में दिए गए समस्त दस्तावेजों को हस्ताक्षर करके जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि समस्त आवेदनकर्ता अपने आवेदन के साथ मुख्य रूप से आधार कार्ड नंबर, समग्र आईडी की छाया प्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करेंगे। उन्होंने बताया कि जो तीर्थ यात्री पूर्व में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा का लाभ ले चुके हैं, वे अपने आवेदन जमा न करें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top