Wednesday, December 3, 2025

बदमाशों के हौसले बढ़े, सिर पर बोतल मारकर कंडक्टर से 7 हजार लूटे

Published on

spot_img

बदमाशों के हौसले बढ़े, सिर पर बोतल मारकर कंडक्टर से 7 हजार लूटे

सागर। शराब और अय्याशी करने के लिए लूटपाट पर उतारू अपराधी, ताजा मामलें में सिटी बस के कंडेक्टर के सिर पर बीयर की बोतल फोड़कर आरोपियों ने 7 हजार रुपए छीन लिए। वारदात के बाद आरोपी कार से भाग निकले मामले की कैंट थाना पुलिस काे सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दाे आरोपियों काे कार के साथ पकड़ा एक अन्य काे बाद में गिरफ्तार किया है। चौथा आरोपी फरार है।

पुलिस के अनुसार आरोपी पुराने निगरानीशुदा बदमाश हैं। पहले भी इस तरह की वारदातें कर चुके हैं।

थाना कैंट के प्रभारी निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि संजय नगर सिविल लाइन निवासी धर्मेंद्र अहिरवार सिटी बस का कंडेक्टर हैं। शनिवार की शाम 7.30 बजे वात्सल्य स्कूल के सामने बस स्टैंड से अपने घर जा रहा था इसी बीच उसे फोर्ड कार से आए 4 बदमाशों ने रोका और पैसे मांगे पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने एक बीयर की बोतल उसके सिर पर दे मारी जिससे वह घबरा गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। तभी आरोपी जेब से 7 हजार रुपए छीनकर भागे।

घायल ने राहगीर की मदद से कैंट पुलिस काे सूचना दी। पुलिस तत्काल अलर्ट हुई। आरोपियों की घेराबंदी की और दाे आरोपियों को कार के साथ भगवानगंज से पकड़ लिया। आरोपियों में हर्ष अहिरवार, अज्जू अहिरवार, विक्की उर्फ रंजीत सलूजा शामिल है। उनका चौथा साथी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई रकम बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी त्रिपाठी ने बताया कि वारदात में शामिल सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं। पहले भी इस तरह की वारदातें कर चुके हैं। चौथे आरोपी की सरगर्मी से तलाश चल रही है।गौरतलब हैं कि विधानसभा चुनाव नजदीक है और शहर के छटेल बदमाशों पर का जिला बदर, रासुका, बॉन्ड ऑवर जैसी कार्यवाईया धीमी गति से चल रही है सुनने में आया है कि थाना स्तर का अमला मुँह चीन चीन चयन कर रहा है अपराधियों का जबकि कुछ अपराधी सुधरने का ढोंग कर रहे हैं, सूत्र बताते हैं कि प्राइवेट बस स्टैंड होटल मंगलम के सामने खुलेआम दो टॉपरों में शराब बेची जा रही है और गोपालगंज पुलिस उनसे चौथ बसूल रही हैं जिस कारण उक्त नामचीन बदमाश बेख़ौफ़ अपराध में लिप्त हैं!

Latest articles

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़ की

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़...

More like this

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...