होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

आबकारी की कार्यवाई, होटल ढाबों पर छापेमारी, बने प्रकरण

आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए देर रात तक रेस्टोरेंट बार एवं बिना लायसेंस के मदिरा परोसने वाले होटलों पर प्रकरण दर्ज ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए देर रात तक रेस्टोरेंट बार एवं बिना लायसेंस के मदिरा परोसने वाले होटलों पर प्रकरण दर्ज किये

MP। कलेक्टर भोपाल आशीश सिंह के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल दीपम् रायचुरा के निर्देशन में आबकारी कंट्रोलर श्री राजेन्द्र जैन द्वारा गठित अलग – अलग टीमों द्वारा देर रात्रि बैरागढ़, खजूरी सड़क, केरवा डेम रोड़, होशंगाबाद रोड़, गुलमोहर कॉलोनी में संचालित विभिन्न होटलों एवं ढाबों पर कार्यवाही की गई।

RNVLive

कार्यवाही के दौरान विंटर रोज गार्डन, यू एंड मी रेस्टोरेंट, वाटर विले रेस्टोरेंट, जहाज रेस्टोरेंट, ट्री चैप्टर रेस्टोरेंट, व्हाइट ऑर्चिड़ रेस्टोरेंट, बैसिल रेस्टोरेंट, खासियत रेस्टोरेंट, कोजी किचन रेस्टोरेंट पर बिना लाइसेंस के अवैध रूप से ग्राहकों को मदिरापान कराते हुए पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए म.प्र.आबकारी अधिनियम अंतर्गत 62 प्रकरण दर्ज किये।

RNVLive

इसी दौरान गश्ती दल को एम.पी. नगर और डी.बी. मॉल स्थित रेस्टोरेंट बारों में निर्धारित समयावधि रात्रि 12 बजे पश्चात भी बार खोलकर मदिरापान कराने एवं तेज संगीत, ड़ी जे बजाने की शिकायतें मिलने पर आबकारी अमला मौके पर पहुँचा तो सोशलाइट सेवन, एजेंट जैक, पिचर, टेन डाउनिंग स्ट्रीट बारों में बार बंद होने के निर्धारित समय के बाद भी बड़ी संख्या में नवयुवक, युवतियां पार्टी करते हुए मिले। जिसे उपस्थित आबकारी बल द्वारा तत्काल खाली कराया जाकर उपस्थित बार संचालको के विरुद्ध नियमानुसार आबकारी अधिनियम के तहत मौके पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत इन सभी बार संचालकों को नोटिस जारी किया जा रहा है।

सहायक आबकारी आयुक्त श्री दीपम् रायचुरा द्वारा बताया गया कि आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए आगामी दिवसों में भी मदिरा का अवैध व्यवसाय व आबकारी नियमों का उल्लंघन करने पर निरंतर ऐसी बड़ी कार्यवाही जारी रहेगी। सभी वर्कशॉप में वर्कशॉप सहायक जिला सचिवालय अधिकारी राजेंद्र जैन, वर्कशॉप उपनिरीक्षक अतुल जो, श्रीमती बबीता भट्ट, श्रीमती वर्षा उइके, श्रीमती अपर्णा राव, संजय जैन, अभिलाष पाठक, रमेश अहिरवार एवं समस्त कार्यपालिक स्टॉफ भी शामिल हो रहे हैं।

Total Visitors

6190134