रात दो बजे चोरो ने एक घर पर धावा बोला, नकदी जेबरात उड़ा ले गया

सागर। मालथोन थाना क्षेत्र के ग्राम विसराहा के निवासी थाना बांदरी चौकी रजवांस पप्पू राजपूत के घर पर तकरीबन रात 2:00 बजे चोरों ने धावा बोल दिया घर पर पति पत्नी कमरे में सो रहे थे रात में छत पर से चडकर

चोरों ने कमरे में जाकर अलमारी की चाबी से लाक खोलकर नकदी वा सोने चांदी के जेवरात चुराकर भाग निकले सुबह जब पप्पू राजपूत वाह उनकी पत्नी ने अलमारी का ताला खुला देख और छत पर जाकर बिखरा हुआ सामान देखकर तुरंत रजवास चौकी पुलिस को खबर की रजवास चौकी प्रभारी डॉग स्क्वायड टीम एफएसएल टीम ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी चोरों की तलाश जारी है पुलिस द्वारा अज्ञात चोरी की एफआईआर कर जांच शुरू कर दी गयी है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top