ससुराल जाने से पहले बेटी ने मिला दिया परिवार के खाने में जहर आरोप !

ससुराल जाने से पहले बेटी ने मिला दिया परिवार के खाने में जहर आरोप !

श्योपुर में एक ही परिवार की चार महिलाओं की हालत जहरीला खाना खाने से बिगड़ गई। चारों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। महिलाओं का आरोप है कि उनके घर की ही बेटी ने उनके खाने व खाद्य सामग्री में जहर मिलाया है। हालांकि पुलिस अभी इस आरोप की जांच कर रही है।कोतवाली पुलिस के मुताबिक मामला घरजमाई युवक के अपने घर लौट जाने का है। बीमार महिलाओं में से एक का कहना है कि लड़के की दादी युवक को अपने साथ लेजाना चाहती थी। उसने जहर दिया है। लेकिन स्टेडियम के सामने रहने वाली रामपूर्ति पत्नी महावीर बैरवा ने बताया कि उनकी बेटी आरती घर पर आई थी। उसी ने घर के पानी और खाने तक में जहर मिला दिया। जिससे सभी की हालत बिगड़ी है। अस्पताल में जो महिलाएं भर्ती हैं उनमें राममूर्ति पत्नी महावीर बैरवा उम, ममता पत्नी रामोतार बैरवा, रामधारा पत्नी सतवीर बैरवा निवासी प्रेमसर गांधीनगर के नाम शामिल है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top