जहाँ एक और नवरात्रि के पर्व पर लोग देवी स्वरूप बालिकाओं को घर बुलाकर भोज आयोजित कर रहें हैं तो वही इस तरह के समाचार मन व्यथित कर देतें हैं
PS राहतगढ़/सागर–मामला आज तड़के थाना राहतगढ़ अंतर्गत किठौदा गांव का जहाँ लगभग ढाई माह की एक बच्ची के लावारिस हालात में मिलने की ख़बर जब डायल 100 को मिली….
मौके पर जब FRV (डायल 100) पहुँची तब बच्ची की हालत नाजुक थी तुरंत पुलिस बच्ची को राहतगढ़ के स्वास्थ क्षेत्र लेकर पहुँची जहा प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद थाना प्रभारी हरीसिंह ठाकुर ने आरक्षक सुजीत (465) और महिला आरक्षक संतोषी (1713) को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द बच्ची को मेडिकल कॉलेज सागर ले जाकर उपचार शुरू कराया जाए…
बहरहाल दोनो आरक्षकों ने बच्ची को हिफ़ाजत से सागर लाकर BMC में भर्ती करा दिया हैं और साथ ही डॉक्टर से टीआई ने बात भी की..और बच्ची के इलाज के बारे में जानकारी ली..अब बच्ची खतरे से बाहर बताई जा रही हैं…
गजेन्द्र ठाकुर
ख़बर का असर.कॉम