मासूम बच्चे के हदय रोग का मुम्बई में निःशुल्क इलाज शुरू हुआ
सागर। बालक नरेश पटेल का मुंबई की नारायण अस्पताल में आज से इलाज प्रारंभ हुआ। बालक नरेश पटेल को गत दिवस कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की निर्देशानुसार अच्छे से अच्छे इलाज कराने के लिए मुंबई के नारायण अस्पताल भेजा गया जहां आज से इलाज प्रारंभ किया गया है।
सागर में पिछले दिनों आयोजित कुशवाहा समाज के सम्मेलन में विकासखंड केसली के ग्राम सहजपुर से आए मुकेश और उनकी पत्नी श्रीमती नेहा पटेल ने अपने 1 वर्षीय बच्चे नरेश के हृदय रोग का इलाज कराने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सागर प्रवास के दौरन पीड़ित माता पिता ने गुहार लगाई थी जिसपर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हृदय रोग से पीड़ित बच्चे के माता-पिता की बात सुनकर बच्चे के बेहतर इलाज कराने के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य को निर्देशित किया था। परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया था कि बच्चे के दिल में छेद है, महंगा इलाज कराने के लिए वह सक्षम नहीं है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मासूम बच्चे का इलाज कराने के लिए कलेक्टर दीपक आर्य को निर्देश दिए थे।
नारायण अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी डी. देशमुख, मुंबई स्टेशन से उनको नारायण अस्पताल ले गए और इलाज प्रारंभ कराया गया। जनसंपर्क अधिकारी डी. देशमुख ने बताया कि बालक नरेश को अस्पताल के वार्ड नंबर 4 में पलंग नंबर 33 पर भर्ती कराया गया है जहां उसका डॉक्टर क्षितिज सेठ लगातार निगरानी बनाकर उनका इलाज कर रहे हैं। कलेक्टर दीपक आर्य ने नारायण अस्पताल मुंबई के डॉक्टरों से बालक के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की।
ख़ास ख़बरें
- 10 / 09 : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ में मिला पाँच-छह महीने का भ्रूण, पुलिस ने लिया मामला संज्ञान
- 10 / 09 : उड़ीसा में वैचारिक स्वच्छता अभियान का आगाज़, 17 सितम्बर को “सातवां नो एब्यूज डे” मनाने का लिया संकल्प
- 09 / 09 : राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा जागरूकता कार्यक्रम एवं दान दाताओं के परिजनों का सम्मान समारोह
- 09 / 09 : Sagar: कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में एम्बुलेंस के पायलट द्वारा खुद पर पैट्रोल डाला गया, कलेक्टर ने घटना की उच्च स्तरीय जांच बैठाई
- 09 / 09 : रजिस्ट्री के दौरान भूमि की चतुर्सीमा में फेरबदल कर स्टाम्प शुल्क चोरी पर EOW में अपराध पंजीबद्ध
मुख्यमंत्री की पहल पर मासूम बच्चे के हदय रोग का मुम्बई में निःशुल्क इलाज शुरू हुआ

KhabarKaAsar.com
Some Other News