जिले में अवैध उत्खनन परिवहन के मामले सामने आ रहे हैं, सड़क के काम के अवैध मुरम का खेल जारी
एक जेसीबी डम्फर जप्त
सागर। एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खनिज माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लगातार निर्देश दें रहे हैं तो दूसरी और सागर जिले में कई जगह अवैध उत्खनन की सूचना हैं।
बताया जा रहा है कोई इंदौर की कंपनी सीहोरा के पास सड़क का काम लिए है वह भी खेतो से मुरम/मिट्टी खोद कर अपने काम में ले रही हैं सूत्र बताते हैं कुछ मामलों में किसानो को खेत में खंती खोदने का लालच देकर कंपनी अवैध काम भी कर रही है !
सूत्रों की माने तो जिले में चल रहे निर्माण कार्यो में कई जगह अवैध मुरम, पत्थर, रेत गिट्टी निकाली जा रही है और बगैर रॉयल्टी के भी डम्फर ट्रक दौड़ रहे हैं !
बहरहाल प्रशासन ने एक मामले में कार्यवाही करते हुए ग्राम खेजरा बाग में अवैध उत्खनन करने पर एक डंपर और एक जेसीबी मशीन को जप्त किया किया हैं जिला खनिज अधिकारी अनंत पंड्या ने ने यह जानकारी दी हैं उक्त डंगर जेसीबी को मकरोनिया पुलिस थाने में खड़ा किया गया है जिसपर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।