खेत की नरवाई में आग से 150 साल पुराना बरगद का पेड़ स्वाहा, 5 एकड़ में फैली जड़े- video

सागर। खेत की नरवाई जालने पर शासकीय प्रतिबंध के बाबजूद लोग खेतो में आग लगा कर नरवाई जला रहे हैं यह नियम हर साल कागजो पर ही दौड़ता है और धरातल पर इसका कोई खास प्रभाव नही होते देखा गया, ताजा मामले में जैसीनगर थाना अंतर्गत ग्राम पढरई में ऐतिहासिक एक बरगढ़ का पेड़ जो करीब 150साल पुराना है और जिसकी जड़े 5 एकड़ में फैली है में आग लग गयी, किसान ऋषिराज ठाकुर ने बताया कि पेड़ बड़ा ऐतिहासिक हैं और इसपर कई चैनल और अखबारों ने खबर भी बनाई हैं आज इस पेड़ में आग लग गयी यह आगा कैसे लगी इसकी आशंका किसी ने खेत की नरवाई जलाई होगी आग धीरे धीरे पेड़ तक आ गयी और पेड़ काफी जल गया यह संकेत इस क्षेत्र के लिए ठीक नही है पेड़ का दैवीय महत्व रहा हैं।

पेड़ में आग करीब रात 2 बजे के आस पास लगी जब ग्रामीणों ने देखा तो फायर लारी को सूचना दी गयी जिसपर सुबह तक आग पर काबू पाया जा सका पर पेड़ काफी जल गया हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top