अनूपपुर मे दुर्ग – अम्बिकापुर ट्रेन मे मिला नवजात बच्चा , डायल 100 ने पहुंचाया शीघ्र अस्पताल..
दिनांक 17-02-2019 को सुबह 4:20 बजे कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर का फोन आता हैं जिनमें उक्त व्यक्ति ने बताया कि जिला अनूपपुर क्षेत्र के रेल्वे स्टेशन में दुर्ग-अम्बिकापुर ट्रेन में एक नवजात बच्चा कपड़े में लिपटा मिला है
राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम ने तत्काल थाना अनूपपुर और जीआरपी अनूपपुर तथा पुलिस कन्ट्रोल रूम अनूपपुर को सूचित करते हुये डायल 100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया ।
जीआरपी अनूपपुर ASI शेख जुम्मन से प्राप्त जानकारी अनुसार अनूपपुर रेल्वे स्टेशन मे ट्रेन क्रमांक 18241 दुर्ग – अम्बिकापुर ट्रेन मे ऑन ड्यूटि TTE अजित अनन्त ने बताया की कोच नं. S-4 , बर्थ 7 में लगभग 4 माह एक नवजात बच्चा कपड़े मे लिपटा हुआ पड़ा था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर गया हैं, राज्यस्तरीय डायल 100 कंट्रोल रूम मे सूचना प्राप्त होते ही तत्काल एफ़आरवी को रवाना किया गया । डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ प्रधान आरक्षक अमर सिंह तथा जीआरपी ASI शेख जुम्मन ने तत्काल बच्चे को शासकीय जिला अस्पताल अनूपपुर मे भर्ती कराया जहाँ नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है अब जीआरपी अनूपपुर पुलिस द्वारा जाँच पड़ताल की जा रही है ।