जिले में ओलावृष्टि की सूचना पर कलेक्टर ने तत्काल सर्वे दल किए गठित
सागर। जिले में ओलावृष्टि की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सर्वे दल गठित गठित कर तीन दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में जैसीनगर, बीना, देवरी में ओलावृष्टि की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही तहसीलदार, कृषि विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल का गठन कर सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी दल तत्काल मौके पर रवाना भी किए गए हैं। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही आकलन प्रपत्र शासन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जैसीनगर क्षेत्र की ग्राम शोभापुर, बमोरी घाट, डूंगरिया, जैसीनगर, बेरखेड़ी गोसाई, चौका, केसलोन, वीरपुरा, कटंगी, झमरा में ओलावृष्टि की सूचना प्राप्त हुई थी। इसी प्रकार बीना एवं देवरी के अन्य ग्रामों में भी ओलावृष्टि की सूचना प्राप्त हुई। सर्वे दल द्वारा लगातार मौके पर जाकर सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।