अंधी रफ़्तार कार ने मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी, लोग दौड़कर जान बचाते नजर आये

अंधी रफ़्तार कार ने मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी
लोग दौड़कर जान बचाते नजर आये

सागर। मकरोनिया थानांतर्गत मंगलवार रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी 5 मोटरसाइकिलों को रौंद दिया। आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर अपनी जान बचाई। घटना मामला सागर-नरसिंहपुर मार्ग स्थित संत रविदास भवन के पास का जहाँ पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

मकरोनिया टीआई एमके जागेत ने बताया कि फरियादी सतेन्द्र सोनी निवासी शिवनगर ने थाना में शिकायत की। शिकायत में बताया कि नरसिंहपुर रोड पर खड़ा था। उसी समय तेज रफ्तार में कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 8134 आई और संत रविदास भवन के पास खड़ी बाइक क्रमांक एमपी 15 एमजेड 8360, एमपी 15 एमएन 6078, एमपी 15 एनडी 1489, एमपी 15 एन 3296 और एमपी 15 एमएल 5372 को टक्कर मार दी।
दुर्घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर जान बचाई। दुर्घटना में बाइकें क्षतिग्रस्त हुई हैं। घटना देखकर लोगों ने कार को रोका। कार में उदय भान लारिया सवार थे, जो नशे की हालत में थे। लोगों ने बताया कि कार चालक उदयभान शिक्षा विभाग में बाबू के पद पर पदस्थ है। मामले में फरियादी सतेन्द्र की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं कार को थाने में खड़ा कराया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top