होम ट्यूटर टीचर ने घर में नकद और जेबरों पर हाथ साफ कर दिए
सागर। गोपालगंज अन्तर्गत ट्यूशन टीचर ने एक घर में चोरी के आरोप लगे हैं मामला जीएडी कॉलोनी का हैं।
मकान मालिक ने गोपालगंज थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
गोपालगंज पुलिस के अनुसार फरियादिया सुनीता पति रामनरेश लोधी उम्र 55 साल निवासी जीएडी कालोनी ने थाने आकर शिकायत में बताया कि मेरे घर पर अनिकेत मेरे नातियों को कोचिंग पढ़ाने आता था। उसका मेरे घर पर आना-जाना था। सुबह करीब 10 बजे की बात है। होम ट्यूटर अनिकेत घर के अंदर कोचिंग पढ़ाने आया। करीब डेढ़ घंटे तक कोचिंग पढ़ाता रहा। घर से सभी लोग ऊपर छत पर पानी भरने लगे।
करीब आधा घंटे बाद पानी भरकर छत से वापस नीचे घर के अंदर आए तो देखा अलमारी खुली पड़ी थी। अलमारी में रखा सामान गायब था। अलमारी में सोने की चैन, सोने की अंगूठी और कुछ नकद रुपए रखे थे। मामले में अपने नाती से पूछा कि अलमारी में रखा सामान कहा गया, तो उसने बताया कि अलमारी में रखा सामान और पैसे अनिकेत उठाकर ले गया है। मामले में चोरी का संदेह अनिकेत पर जताया है। पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर अनिकेत की तलाश शुरू कर दी है।