मैराथन बैठक में सागर कलेक्टर ने लिए कई निर्णय दिए अधिनस्थों को ये मुख्य निर्देश….

चुनाव के बाद हुई यह पहली बैठक ….लंबित प्रकरणों पर दिखें DM सख़्त वही छुट्टी,टीकाकरण,सुबह स्कूलों का समय,CM हेडलाइन पर भी हुई चर्चाएं दिए कई निर्देश….

कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक दोपहर कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई,

बैठक में राजस्व प्रकरणों का निराकरण आरसीएमएस अनुसार, अविवादित नामातंरण/बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण की जानकारी, सीमांकन प्रकरणों की जानकारी निराकरण, ईटीएस मषीन से सीमांकन, सीएम हेल्पलाईन षिकायतों का निराकरण, रिकार्ड कक्ष में प्रकारण जमा करने की स्थिति, पटवारी वस्ते की जांच एवं समीक्षा, म.प्र. भू-राजस्व संहिता की धारा 59/2 अंतर्गत दर्ज प्रकरण-निराकरण, म.प्र. भू-राजस्व संहिता की धारा 172(4) के अंतर्गत डायवर्सन दर्ज प्रकरण-निराकरण, निःशुल्क बी-1, पी-2 के वितरण का प्रमाण पत्र, अ/16, अ/76 तथा अ/79 के अंतर्गत दर्ज-निराकृत प्रकरणों की स्थिति, नजूल पट्टों का नवीनीकरण, वसूली नजूल-डायवर्सन-आर.आर.सी, विधानसभा आष्वासन-ऑडिट कंडिकाओं की अद्यतन स्थिति, मजरे-टोले की स्थिति, राजस्व ग्राम घोषित कराने संबंधी प्रमाण-पत्र, आरसीएमएस-सीएम डैषबोर्ड अंतर्गत नवीन जोड़ी गई संविधाओं पर चर्चा, एमपी ऑनलाईन के माध्यम से राजस्व प्रकरण दर्ज करने की स्थिति, एसिड लायसेंस के जारी लायसेंस-परमिट पर चर्चा एवं प्रगति की समीक्षा, आवास पट्टा वितरण तथा आबादी घोषित करने संबंधी प्रगति पर चर्चा शेष ने होने संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना, गिरदावरी एप्प अंतर्गत प्रगति, फसल कटाई प्रयोग एप्प अंतर्गत प्रगति (कृषि विभाग सहित), सीएमटीएस अंतर्गत प्रगति, बी-1 खातों में आधार/माबाईल नम्बर दर्ज करना एवं भू-अर्जन प्रकरणों की समीक्षा, लंबित प्रकरण समय-सीमा का पालन संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई…

वहीं जिला कलेक्टर ने 8 नवम्बर 2018 दीपावली का दूसरा दिन का स्थानीय अवकाष विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए निरस्त किया गया था उक्त निरस्त अवकाष के स्थान पर क्रिषमिष के एक दिवस पूर्व 24 दिसम्बर 2018 का स्थानीय अवकाष घोषित किया जाता है कहा पर उक्त स्थानीय अवकाष कोषालय/उप कोषालय पर लागू नही होगा

साथ ही बैठक में जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों पर हो प्रभावी कार्यवाही की भी बात कही इसमें साथ वर्तमान में हो रही अत्यधिक ठंड एवं शीत लहर के प्रभाव से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को देखते हुए जिले में संचालित समस्त सुबह की पाली में लगने वाले विद्यालय आगामी आदेश तक प्रातः 9 बजे निर्धारित किया जाता है और आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों से संबंधित गतिविधियों के संचालन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक निर्धारित करने के निर्देष भी दिये
बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देषित किया गया, इसके अलावा CM हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देष दिये,कृषकों से संबंधित भावान्तर भुगतान योजना एवं फसल बीमा की शेष राशि संबंधित भुगतान पर ध्यान देते हुये तत्काल निर्देश दिए 

साथ ही रूबेला अभियान के दौरान 9 माह से 15 वर्ष तक के समस्त बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। स्वस्थ भारत यात्रा अभियान चलाया जा रहा है अभियानों को शत-प्रतिषत सफल बनाये जाने कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में इस विषय पर भी बैठक आयोजित की गई और संबधित विभाग को दिशा निर्देश दिए गए…

गजेंद्र ठाकुर✍️

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top