आँखों देखी- गजेंद्र ठाकुर✍️
कल शहर में देविदुर्गा विसर्जन और दसहरा की रौनक देखते ही बन रही थी हजारों की तादात में लोग मुख्य मार्गो पर थे चल समारोह में जनसैलाब उमड़ पड़ा था पर कही कोई अप्रिय घटना की खबर प्राप्त नही हुई ऐसा लग रहा था मानो पुलिस/प्रशासन के निर्धारित प्लान से सब हो रहा हो और सही भी सिद्ध हुआ
पर पुलिस की सक्रियता में हमेशा की तरह आवकारी विभाग की सेंधमारी इस बार भी जारी दिखी कई जगह शराब की उपलब्धता माफियाओं और आवकारी की साठगांठ स्पष्ट कर रही थी
खेर मामला सुरक्षा और शांति का था सो पुलिस विभाग का चक्रव्यूह मजबूत दिखा
सागर,सिटी–/कल सम्पन्न हुए पर्व देविदुर्गा चल समारोह और दसहरा की धूम शहर के मुख्य मार्गो पर देखने मिली पुलिस की इन्तजामी चप्पे-चप्पे पर सिविल और वर्दी में नजर आई जब हजारों लोग परिवार बच्चो के साथ माँ दुर्गा के दर्शनों के लिए अपने घरों/ग्रामों से मुख्य सड़कों पर लगभग रात भर रहें तब भीड़ में ही कई पुलिसवाले सादी वर्दी में यहां नजर आए वहीं गलियों में रात भर सन्नाटा पसरा रहा पर इस बार यहाँ भी पुलिस के जवान सादे कपड़ों में मुस्तेदी से सामान्य लोगों जैसे घूमते पाये गए
इस बार इनके साथ प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीयो की तैनाती दिखी मसलन सारे इंतजाम पुख्ता नजर आ रहें थे जिसका नतीजा इतना बड़ा त्यौहार शांति से सम्पन्न हो गया सैकड़ो की भीड़ में भी शरारती/गुंडा तत्वों को पुलिस ने चिन्हित कर गिरफ्त में लिया और त्यौहार में कोई रुकावट नही आने दी
चर्चा हैं कि SP सतेंद्र कुमार शुक्ल और अतिरिक्त SP रामेश्वर सिंह ने पहले ही एक खाका तैयार किया था साथ ही जिला प्रशासन से कलेक्टर आलोक कुमार सिंह से SP की रायसुमारी…नतीजतन शांतिपूर्ण त्यौहार सम्पन्न हुआ !
—————————————————————
(काये जिज्जी ये भज्जा करबे चलने हैं मतदान
मतदान अवशय करें ????)