रिटायर्ड DSP रमेश कुमार गुप्ता के होटल रॉयल में नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म ,थाना सिविल लाइन में हुआ मामला दर्ज
MP: छतरपुर। अय्याशी के लिए चर्चित सागर रोड पर स्तिथ रॉयल होटल में एक नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसने थाना सिविल लाइन एक शिकायती आवेदन दिया था कि उसके साथ रॉयल होटल में सामूहिक दुष्कर्म हुआ है ।जिस पर होटल के मैनेजर सहित तीन लोगों पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला
छतरपुर के होटल रॉयल में हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला कई सवाल खड़े करता है अगर लड़की के साथ 6 माह पूर्व सामूहिक दुष्कर्म हुआ तो लड़की ने उसी समय रिपोर्ट दर्ज क्यों नही करवाई ,लड़की ने खुद अपने व्यानो में बताया कि वह होटल रॉयल में एक बार नही कई बार जा चुकी है ,तो क्या लड़की को किसी ने वैश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया था हालांकि इस मामले में एक युवती भी शामिल है जिसके माध्यम से ये नाबालिक होटल जाती थी ।जानकारी के मुताबिक लड़की की माँ पहले ही मर चुकी है और पिता किसी मामले में जेल में बंद है लड़की अपने दादा दादी के साथ रहती है और लड़की शराब पीने की आदि हो गयी थी जिसकी भनक लड़की के बड़े पापा को लगी उन्होंने लड़की को घर मे कैद कर दिया और उसकी शराब की लत स छुटकारा पाया फिर इस मामले ।के जाकर कार्यवाही करवाई लेकिन सवाल उठता है। जब लड़की कई बार उस होटल में गयी तो अन्य लोगो ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया होगा तो लड़की ने कुछ ही नाम क्यों लिखाये।