मॉडल कॅरियर सेन्टर सागर द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन कल

जिला रोजगार कार्यालय मॉडल कॅरियर सेन्टर सागर द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन

सागर–/कल 15 सितम्बर को सुबह 11 बजे सागर सेलीब्रेषन मंगल भवन, तिरूपतिपुरम तिली रोड मेडीकल कॉलेज के सामने सागर में किया जायेगा। जिसमें प्राईवेट सेक्टर की प्रसिद्ध कम्पनियों द्वारा आवेदकों के साक्षात्कार लिये जाकर उनकी योग्यता के आधार पर 7000 से 12000 रूपये प्रतिमाह तक के वेतन पर नौकरी हेतु चयन किया जायेगा।

रोजगार मेला में सेन्ट्रल हीरो मोटर्स सागर, एमजे सक्सेस कन्सलटिंग सर्विस सागर, गेंट समाधान ई-कॉमर्स प्रा.लि. सागर, भारती एयरटेल सागर, एचडीबी फाईनेंस सागर, षिवषक्ति वायो टेक्नोलॉजिस लिमिटेड सागर, ग्रोफास्ट आर्गेनिक डायमंड प्राईवेट लिमिटेड सागर, स्मार्ट इंन्वेस्टमेंट सर्विसेस सागर, रिलायिबल फर्स्ट मदरसन सुमी, यजाकी इंडिया, हेवल्स इंडिया, पारले, गुजरात एवं राजस्थान, वर्धमान फ्रेबिक्स, बुदनी, श्री गंगा लेवर एण्ड सिक्योरिटी इंदौर ग्वालियर एलआईसी इंडिया सागर, डेवलमेंट अल्टरनेटिव सागर, अमेजन इंडिया सागर, एसआईएस सिक्योरिटी द्वारा सेल्स ऑफीसर, रिफरल सेल्स असिस्टेंट, सेल्स एक्जीक्यूटिव, प्रोडक्षन ट्रेनी इलेक्ट्रिकल्स, मषीन ऑपरेटर, हेल्पर आदि पदों के लिये भर्ती की जायेगी। पदों के लिये न्यूनतम योग्यता 10वीं उत्तीर्ण से अधिकतम स्नातक 18 से 35 वर्ष आयु तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। अतः आवदक साक्षात्कार के लिये आज सुबह 11 बजे रोजगार मेला स्थल पर अपने बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड आदि दस्तावेज लेकर आयें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top