पुलिस ने मुखिबर की सूचना पर स्मैक की तस्करी कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है,आरोपियों के कब्जे से 16 लाख रुपये की स्मैक सहित एक स्विफ्ट डिजायर कार जब्त की है।
मप्र,शिवपुरी–/जानकारी के अनुसार फिजीकल थाना प्रभारी रूपेश शर्मा को बीती शाम मुखिबर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगों द्वारा स्मैक की तस्करी की जा रही है सूचना लगते ही थाना प्रभारी रूपेश शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे बेरिकेड्स लगाकर वाहन चैकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 09 सीडी 1242 को रोककर जब चैकिंग की गई तो इसमें बड़ी मात्रा में स्मैक मिली, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 16 लाख रुपए हैं
पुलिस ने स्मैक और कार सहित पांच आरोपी विवेक पुत्र शिवकुमार वर्मा निवासी कुम्हराज, अवधेश पुत्र रघुवीर सेन निवासी म्याना, राकेश पुत्र लक्ष्मण श्रीवास्तव संजय कॉलोनी, माजिद पुत्र आजाद खां निवासी इंदिरा कॉलानी और विक्रम उर्फ चिनमुन पुत्र वीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी आरके पुरम् शिवपुरी को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध कर लिया है आंगे की कार्यवाही जारी…