गजेंद्र सिंह ✍️
सुबह पूजा अर्चना के लिए जब लोग मंदिर पहुँचे तो हैरान रह गए दिनांक 26-27-8-18 की दरम्यानी रात गायब हुई भगवानों की पीतल की मूर्तियां और अन्य सामान
केसली, सागर–/जब गोपाल विश्वकर्मा ने केसली थाना पहुँच कर टीआई कृपाल सिंह को घटना के बारे में बताया तो तत्काल टीआई ने FIR दर्ज कर मामलें को प्राथमिकता से लिया
दरअसल गौरझामर रॉड पर शंकर भगवान मंदिर एवं विश्वकर्मा मंदिर से पीतल की मूर्तियां गायब हुई थी साथ ही मंदिरों का अन्य कीमती सामान भी चोर ले उड़े थे जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 35000 रुपये बताई गई
रिपोर्ट के अनुसार- धारा 457, 380 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना के दौरान चोरी गई मूर्तियां विश्वकर्मा भगवान राम लखन,सीता गणेश दुर्गा लड्डू गोपाल की पीतल की मूर्तियां व गरुण सिंहासन घंटियां पीतल की कीमती करीब ₹35000 पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया आस पास कबाड़ियों और सोनारों आदि को जानकारी दी गयी मुखबिर लागये गए तभी जानकारी आई कि कुछ लोग मूर्तियां आदि बेचने की फिराक में एक दुकान पर पहुँचे जहा पहले से ही पुलिस सतर्क थी और चोरो को दबोच लिया जिसमे
केशली के ही आरोपी हिम्मत विश्वकर्मा कमल बंसल देवेंद्र पटेल रुपेश गोरी से बरामदी की गई है आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य चोरी के मामलों में पूछताछ की गई जिसमे आरोपियों से एक पानी का पंप भी बरामद हुआ जिसे मिलकर चोरी करना स्वीकार किया है चोरों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है इस कार्यवाही में टीआई कृपाल सिंह मार्को, ASI मिश्रा, प्रआ.सेंगर, आ. हुकुम,आ. प्रेम सिंह,ग्राम रक्षा समिति से अजय दुबे थे