सागर: मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ में हो सकता हैं और खुलासा
सागर। कुछ ही दिन पहले दिनांक 11/12/22 को महाराजपुर के ग्राम किरकोटा से एक मोटरसाइकिल चोरी का मामला थाने में पंजीबद्ध किया गया था जो अज्ञात चोर की तलाश पतासाजी दौरान पुलिस को सतीश कुमार गोंड निवासी ग्राम धवई थाना केसली द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने एवं छुपा के रखने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा दबिश देकर उक्त चोर को हिरासत में लिया गया एवं पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया एवं दिनांक 7/12/22 को एक अन्य ग्राम कछवा से मोटरसाइकिल चुरा कर ग्राम सरैवन के जंगलों में फेंक देने की घटना भी उक्त चोर द्वारा पुलिस की पूछताछ पर बताई गई उक्त चोर को पुलिस द्वारा एक दिन रिमांड पर लिया गया उसके बाद पूछताछ के उक्त चोर को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी थाना महाराजपुर सत्येंद्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक परमलाल अहिरवार, प्रधान आरक्षक बाबू सिंह, आरक्षक हरिओम चौरसिया एवं अन्य पुलिस टीम की रही।
ख़ास ख़बरें
- 07 / 09 : सागर के 5 शिक्षक शिक्षा रत्न सम्मान से हुए सम्मानित
- 07 / 09 : अपना गांव-समृद्धि का सपना आदि कर्मयोगी अभियान के तहत डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब कार्यक्रम हुआ शुभारंभ
- 07 / 09 : सागर में विवादित नारेबाजी मामले में कांग्रेस ने जारी किए नोटिस, आरोपी नेता भेजा गया जेल
- 07 / 09 : सागर में चौंकाने वाली घटना: लाश समझकर उठा रहे थे पुलिसवाले, अचानक खड़ा हो बोला – “मैं तो जिंदा हूं”
- 07 / 09 : सागर में ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाने वाले सीरिया चले जाएं -AAP
सागर: मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ में हो सकता हैं और खुलासा

KhabarKaAsar.com
Some Other News