गजेंद्र सिंह✍️
मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा टलते टलते अब सागर जिले में फाइनल हुई आज मप्र के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले मुख्यमंत्री की यह जन आशीर्वाद यात्रा अब सागर जिले में इस प्रकार रहेगी..
सागर–/आज दिनांक 27 अगस्त को मप्र के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर में होने वाली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा के बारे में पत्रकारों से चर्चा की एवं कार्यक्रम के बारे में बताया जो कि इस प्रकार रहेगी[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Nkj7s_TTsQs[/embedyt]
29 अगस्त CM रहली हेलीकॉप्टर आएंगे फिर 11 बजे मंच सभा करेंगे फिर दोपहर 2 बजे देवरी में कार्यक्रम मंच सभा फिर गौरझामर में 3.40 पर रथ सभा
इसके बाद बरकोटी तिराहा (विधानसभा सुरखी) आगमन रथ सभा 4.15 पर, सुरखी 4.30 आगमन , सुरखी से विभिन्न जगह होते हुए 6 बजे सागर पहुचेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और 7 बजे साम मंच सभा करेंगे
इसके बार CM शिवराज सिंह रात्रि विश्राम सागर के सर्किट हाउस में करेंगे
गृह मंत्री ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जबाव देते हुए कहा कि मप्र में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया में जल्द ही संसोधन कर राज्य के युवाओं को पूरा पूरा अवशर दिया जाएगा जल्द ही साथ ही कहा कि अभी कमिश्नर प्रणाली पर विचार लंबित है सरकार का और जन आशीर्वाद यात्रा का पूरा खर्चा पार्टी वहन कर रही हैं इस अवशर पर सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ,वरिष्ठ भाजपा नेताओं में से लक्षण सिंह,राजेश सैनी,नवीन भट्ट सहित अनन्य नेता कार्यकर्ता मौजूद थे