सागर पुलिस की कॉम्बिंग गस्‍त, छटेल बदमाशों की धरपकड़ हुई

आईजी एसपी के निर्देशन में सागर पुलिस ने कॉम्बिंग गस्‍त में तामील किये कुल 350 गैरजमानती वारंट, इनामी आरोपी की गिरप्‍तारी सहित जिला बदर आरोपियों को भी किया गया चेक

गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। दिनांक 10/11-12-22 की रात्रि में पुलिस मुख्‍यालय के निर्देशानुसार सागर पुलिस द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री अनुराग, एवं पुलिस अधीक्षक सागर तरूण नायक के निर्देशन मे रात्रि 10 बजे से 0600 बजे तक कॉम्बिंग गस्‍त का आयोजन किया गया।
उक्‍त गस्‍त का मुख्‍य उद्धेश्‍य लंबे समय से फरार चल रहे गिरप्‍तारी एवं स्‍थाई वारंटियों की पतारसी एवं अन्‍य गंभीर अपराधों मे वांछित अपराधियों सहित अन्‍य बदमाशों को चैक कर कार्यवाही सुनिश्चित कराना था।
इसमे सागर पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी, जिले के समस्‍त थाना प्रभारी एवं उनके थाने का अधिकतम बल के साथ पुलिस लाईन सागर के बल को भी शामिल किया गया था। इस प्रकार लगभग 650 से अधिक पुलिस बल द्वारा उक्‍त कॉम्बिंग अभियान को अंजाम दिया गया।
जिले के समस्‍त थानों मे कार्यवाही हेतु 4 से 5 टीमों का गठन किया गया, जिला मुख्‍यालय पर स्‍वयं पुलिस अधीक्षक सागर तरूण नायक द्वारा बल को कार्यवाही के संबंध मे उचित ब्रीफिंग के उपरांत रवाना किया गया। इसी प्रकार ग्रमीण थानों के पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ऑनलाइन मीटिंग के माध्‍यम से ब्रीफ किया गया। संबंधित अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों द्वारा उपरोक्‍त टीमों को ब्रीफ कर टास्‍क देकर रवाना किया गया।

अभियान अंतर्गत एक ही रात्रि मे सागर पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे कुल 56 स्‍थाई वारंटियों को पकडने मे सफलता प्राप्‍त हुई। इसी प्रकार 284 गैर जमानती वारंटों मे फरार चल रहे वारंटियों को भी पकडने मे सफलता प्राप्‍त की।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 2000रू के नगद इनामी आरोपी गोलू उर्फ कमलेश पिता रविकांत रजक 26 साल नि0 लक्ष्‍मीपुरा थाना कोतवाली को भी गिरप्‍तार करने मे सफलता प्राप्‍त की।
इसके अतिरिक्‍त जिला बदर के 21 अपराधियों को भी चैक किया गया, जो वर्तमान मे जिले की सीमाओं से बाहर होना ज्ञात हुआ।
गंभीर अपराधों वांछित 8 आरोपियो को भी इस अभियान मे गिरप्‍तार किया गया। गिरप्‍तार किये गये सभी आरोपियो को विधिसम्‍मत कार्यवाही कर माननीय न्‍यायालय मे पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अभियान हेतु पूर्व में कार्य योजना बनाकर एवं बल को स्वयं ब्रीफ कर भेजा गया था साथ ही लगातार पूरी रात्रि मे अभियान की समाप्ति तक पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं मॉनीटरिंग कर मार्गदर्शन/निर्देशन किया। उक्त अभियान मे लगी टीमो जिनका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर विक्रम सिंह एवं सभी अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया, सागर शहर अनुभाग में नगर पुलिस अधीक्षक कृष्णपाल सिंह पटेल, मकरोनिया अनुभाग नगर पुलिस अधीक्षक शेखर दुबे, बंडा अनुभाग में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शिखा सोनी, बीना अनुभाग में अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत सिंह सुमन, खुरई अनुभाग में अनुविभागीय अधिकारी श्री सुमित किरकिट्टा, राहतगढ़ अनुभाग में अनुविभागीय अधिकारी  ग्लैडविन एडवर्डकार, रहली अनुभाग में अनुविभागीय अधिकारी अशोक चौरसिया, देवरी अनुभाग में अनुविभागीय अधिकारी सुश्री पूजा शर्मा, द्वारा नेतृत्‍व किया गया। अभियान को सफल बनाने मे लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशांसा करते हुये बधाई दी गई।

विज्ञापन
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top