अज्ञात हमलावर ने सिर पर पत्थर पटककर की युवक की हत्या
सागर। बण्डा – बीती रात्रि बण्डा से झागरी मार्ग पर पिपरिया चौदा ग्राम के निकट अज्ञात हमलावरों ने बण्डा के वार्ड 2 के निवासी शैलेन्द्र दुबे उर्फ शैलू की सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी , घटना की जानकारी बण्डा पुलिस को प्राप्त होने पर जब पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर देखा तो शैलू की सांसें चल रही थी, जहाँ से तत्काल बण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ से उसे तुरंत सागर जिला चिकित्सालय रिफर किया गया , किंतु सागर पहुँचने के पूर्व खून अत्यधिक बहने के कारण उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि शेलु दुबे की मौत होने पर 302 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया पुलिस द्वारा बारीकी से जांच कर विवेचना की जा रही है और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा