NIA ने भोपाल में पकड़े बांग्लादेशी आतंकी, आज पास के जिलों में JMB का नेटवर्क स्थापित भी कर रहे थे

भोपाल- बांग्लादेश के दो और संदिग्ध आतंकियों को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की टीम ने रविवार की रात राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी से गिरफ्तार किया इन दोनों पर भारत में जिहादी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप है। दोनों आतंकी करीब सालभर से यहां रह रहे थे इसी वर्ष मार्च में ऐशबाग में हुई छापेमारी के दौरान दोनों भूमिगत हो गए थे और अभी एक माह पहले ही वापस आए थे इन पर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जेहादी साहित्य परोसने का आरोप है दोनों आतंकी भोपाल और उसके आसपास के जिलों में जेएमबी का नेटवर्क खड़ा कर रहे थे। चर्चा है कि आने वाले समय में एनआइए और गिरफ्तारियां कर सकती है अब तक इस मामले में कुल 9 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं फिलहाल केस में छानबीन लगातार जारी है
NIA के मुताबिक पोखिरा जिला मादारीपुर बांग्लादेश निवासी हमीदुल्ला उर्फ राजू गाजी उर्फ मुफ्फकीर उर्फ समीद और पोखिरा जिला मादारीपुर बांग्लादेश निवासी मोहम्मद सहादत हुसैन उर्फ अबिदुल्लाह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आतंकी एक विशेष प्रकार के मोबाइल एप के माध्यम से बांग्लादेश और अपने बाकी साथियों से बात करते थे
बिहार में गिरफ्तार आतंकी से मिली थी जानकारी 21 जुलाई को बिहार में एनआइए ने जेएमबी से जुड़े आतंकी असगर की गिरफ्तारी की थी असगर से पूछताछ के दौरान NIA को ईंटखेड़ी में रहने वाले इन दोनों के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद एनआइए ने रविवार रात में यह कार्रवाई की। NIA ने अपनी कार्रवाई गोपनीय रखी स्थानीय पुलिस को इस बार शामिल नहीं किया गया
मार्च में ऐशबाग क्षेत्र से हुई थी गिरफ्तारी की शुरुआत
जेएमबी के आतंकियों की गिरफ्तारी की शुरुआत मार्च 2022 में भोपाल के ऐशबाग इलाके से हुई थी तब चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था उनकी शिनाख्त पर और दो आतंकी गिरफ्तारी की गई। रविवार रात की कार्रवाई के बाद अब तक जेएमबी से जुड़े 8 लोगों की धरपकड़हो चुकी है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top