त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर्य और एसपी नायक ने दी यह जानकारी

12 हज़ार मतदान कर्मी कराएंगे पंचायत आम निर्वाचन जिले में नामांकन पत्र प्राप्त करने हेतु बने 84 क्लस्टर छोटी-बड़ी 2800 से अधिक मतपेटियों से होगा मतदान
सागर 28 मई 2022 राज्य निर्वाचन आयोग की घोषणा के पश्चात करीब 12 हज़ार मतदान कर्मी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन कराएंगे। जिले में नामांकन पत्र प्राप्त करने हेतु 84 क्लस्टर बनाए गए हैं एवं ज़ोन की संख्या कुल 186 है। मतदान दिवस के दिन पंच एवं सरपंच की मतगणना स्थल पर ही मतपत्रों की गणना की जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का मतदान मतपत्रों से होगा।
जिले में छोटी बड़ी 2800 से अधिक मतपेटियों से मतदान होगा। बड़ी मतपेटियों की संख्या 2033 एवं छोटी मतपेटियों की संख्या 886 है।
प्रातः 7 से अपराह्न 3 बजे तक होगा मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि जिले में कुल 3 चरणों में चुनाव संपन्न किया जाना है सभी चरणों के मतदान का समय प्रातः 7ः00 से अपराह्न 3ः00 बजे तक होगा।
प्रथम चरण दिनांक 25 जून 2022 को सागर रहली केसली, द्वितीय चरण दिनांक 1 जुलाई 2022 को माल्थोन बंडा देवरी बीना और तृतीय चरण दिनांक 8 जुलाई 2022 को राहतगढ़ खुरई जैसीनगर शाहगढ़ में मतदान संपन्न होगा।
30 मई 2022 से 6 जून 2022 तक प्रातः 10ः30 से अपराह्न 3 बजे तक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के निर्वाचन सूचना तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे तथा 7 जून 2022 को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। इसी प्रकार 10 जून 2022 अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे।
आदर्श आचारण संहिता का पूरी निष्पक्षता के साथ पालन करे- कलेक्टर
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न
त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन वर्ष 2022 की तिथियों की घोषणा उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसपी तरुण नायक, रामेश्वर नामदेव, सुरेश जैन, स्वदेश जैन, चंद्र कुमार कामरेड सहित सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत की तिथियों की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है , जिसके साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। अधिकारी कर्मचारी पूरी निष्पक्षता के साथ आदर्श आचरण संहिता का पालन करें।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन की घोषणा होते ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है, जो कि परिणाम घोषित होने तक प्रभावशील रहेगी। आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों, शासकीय विभागों एवं कर्मियों तथा त्रि-स्तरीय पंचायतों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू होगी। इस अवसर पर आयोजित बैठक में निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गये।

पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने कहा कि कानून व्यवस्था एवं शांति स्थापित करने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएंगे जिसमें सभी लोग सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार सभी राजनीतिक पदाधिकारी कार्यकर्ता अक्षरश पालन करें

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top