सागर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 : फीडबैक देने हेतु किया जा रहा है जागरूक, फीडबैक देने कुछ ही समय सीमा शेष -निगमायुक्त
सागर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत में एक मानक जनता का फीडबैक होता है, जिसकी स्वच्छ सर्वेक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका है , इसलिये इसमें शहर के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता जरूरी है। इसलिये नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार ने समस्त नगरवासियों से अपने स्मार्ट फोन में स्वच्छता एप या नगर निगम द्वारा बार कोड अंकित कराकर प्रमुख स्थानों और दुकानों पर स्टीकर चश्पा कराये गये है उस स्टीकर के बार को स्केन कर अपने स्मार्ट फोन से फीडबैक देने की अपील की है।
निगमायुक्त ने बताया है कि सागर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अच्छी रैकिंग और स्टार रैकिंग दिलाने में हम सभी को मिलकर प्रयास करना है और अपने परिचितों को भी अच्छी रैकिंग दिलाने हेतु फीडबैक देने हेतु प्रेरित करना है चूंकि फीडबैक देने हेतु समय सीमा बहुत कम शेष रह गई है इसलिये नागरिकों के साथ साथ कोचिंग संस्थानों, स्कूल, कालेजों व वार्डो में जाकर जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके लिये नगारिकगण स्वच्छता एप ैूंSwachh survekshan2022 डाऊनलोड कर या डMyGov App, QR code / https://sbmurban.org/feedback फीडबैक देने हेतु प्रेरित करें ताकि हमारे शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में रैकिंग प्राप्त हो सकें। इसके लिये आवश्यक है कि शहर में कार्य करने वाली सामाजिक संस्थायें, विभिन्न संगठन, स्व सहायता समूह की महिलाये सहित अन्य नागरिक इस स्वच्छता एप के माध्यम से अपने सुझाव दें ताकि शहर में चल रहे स्वच्छता कार्यो में सुधार किया जा सकें जो शहर को अच्छी रैकिंग दिलाने में सहायक हो इसके लिये जरूरी है कि यह प्रयास समस्त शहरवासियों को अपने अपने स्तर पर जैसे भी हो वह करें ताकि इस सफलता को हासिल कर हमारे शहर का भी नाम अन्य बड़े शहरों की भांति प्रसिद्व हो इसलिये शहरवासी होेने के कारण हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि शहर का नाम रोशन करने के लिये हमसब मिलकर प्रयास करें क्योंकि अकेले नगर निगम या प्रशासन के प्रयासों से यह सफलता मिलना कठिन है परंतु सामुहिक प्रयास किये गये तो यह सफलता को हम पा सकते है। साथ ही लोगों को अपने घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिनों में एकत्रित कर कचरा गाड़ी में देने हेतु जागरूक करने, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न जलाने और आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। साथ ही नगर निगम के अधिकारियों एवं स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों के साथ समन्वय कर विभिन्न स्थानों पर घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना और स्वच्छता मोबाईल एप के माध्यम से फीडबैक देेने के प्रति जागरूक भी करेंगे।
ख़ास ख़बरें
- 03 / 07 : सागर में भक्तमाल कथा : किशोरदास देव जू महाराज और मलूक पीठाधीश्वर डॉ. राजेन्द्रदास जी महाराज की अमृतवाणी से गूंजा पंडाल
- 03 / 07 : कलेक्टर ने किया संजीवनी क्लीनिक का निरीक्षण : क्लीनिक के डॉक्टर अनुपस्थित, कार्रवाई के निर्देश
- 03 / 07 : कलेक्टर के निर्देशों का हो रहा है अनुपालन : क्षतिग्रस्त, जर्जर भवनों को गिराने की कार्रवाई जारी
- 03 / 07 : कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर 40 से अधिक पंचायत सचिवों पर लगाया गया जुर्माना
- 03 / 07 : नवागत कमिश्नर ने विभिन्न प्रभागों का किया निरीक्षण : ई-फाइलिंग कार्य को प्राथमिकता देने में दिए निर्देश
सागर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 : फीडबैक देने हेतु किया जा रहा है जागरूक कुछ ही समय सीमा शेष -निगमायुक्त

KhabarKaAsar.com
Some Other News