अधिमान्य संगठन मेडिकल टीचर एसोसिएशन में सचिव पद के लिए चुने गए डॉ उमेश पटेल,साथियों ने दी बधाई
सागर। आज दिनांक 6 अप्रैल 2022 को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में मेडिकल टीचर्स के सबसे बड़े और अधिमान्य संगठन मेडिकल टीचर एसोसिएशन में सागर के सचिव पद के लिए चुनाव आयोजित किया गया जिसमें सभी मेडिकल टीचर्स ने एकमत से निर्विरोध रूप से डॉ. उमेश पटेल को चुना.
इस अवसर एमसीए के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे..
निर्वाचित होने पर डॉक्टर उमेश पटेल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनका सौभाग्य है कि इसी संस्थान से अपनी पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात यहीं पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाने का अवसर प्राप्त हो रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि वह शुरुआत से ही चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के हित के लिए कार्य करते आ रहे हैं यह नई जिम्मेदारी मिलने के बाद और अधिक ऊर्जा और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे.
गजेंद्र ठाकुर-9302303212