विधायक शैलेंद्र जैन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने जिला चिकित्सालय में नवीन 20 बिस्तरीय आई सी यू एवं 10 बिस्तर के पी आई सी यू का किया लोकार्पण
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन एवं भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित 20 बिस्तरीय कोबिड आईसीयू एवं 10 बिस्तरीय पी आई सी यू वार्डो का लोकार्पण किया, इसके पूर्व अतिथियों ने सर्वप्रथम दोनों वार्डों का निरीक्षण किया और वहां की सुविधाओं का जायजा लिया, इस दौरान सीएमएचओ, सिविल सर्जन भी उपस्थित रहे।
विधायक जैन ने बताया कि कोविड की पहली और दूसरी लहर में जिस तरह से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई है इसके मद्देनजर हमने इस संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं जिनमें ऑक्सीजन की उपलब्धता, दवाइयों की उपलब्धता, अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता और मुख्य रूप से गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू की उपलब्धता इसी दिशा में आज हमने जिला चिकित्सालय में 20 बिस्तर का नवीन कोविड आई सी यू वार्ड बनाया है जो अति गंभीर मरीजों के इलाज के लिए कारगर सिद्ध होगा उन्होंने कहा कि कयास लगाया जा रहा था कि
तीसरी लहर में बच्चे भी संक्रमित होंगे उनके उचित और अच्छे इलाज के लिए हमने 10 बिस्तर का पीआईसीयू वार्ड बनाया है जो हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों के इलाज में हमारी मदद करेगा उन्होंने कहा कि हम कोविड को हराने के लिए हम हर मोर्चे पर डटे हुए हैं और ईश्वर की कृपा से अभी वैक्सीनेशन के बाद लोगों में गंभीर लक्षण समझ में नहीं आ रहे हैं और हम ऐसा मानकर चल रहे हैं इसी तरह से यह लहर भी समाप्त हो जाएगी और यह लहर covid की अंतिम लहर साबित होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलेश केशरवानी सीएमएचओ सुरेश बहुत सिविल सर्जन डॉ ज्योति चौहान डॉ डीके गोस्वामी डॉक्टर नरेला डॉ ललिता पाटील एवं अस्पताल का समस्त पैरामेडिकल एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : भोपाल में तीन बिल्डरों पर छापे में 150 से अधिक बेनामी संपत्ति का खुलासा, सागर में कब !
- 23 / 12 : सागर में वाहन पर रखें पोल की टक्कर से महिला की मौत एक घायल, भीड़ का उपद्रव देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
जिला चिकित्सालय में नए 20 बिस्तर ICU और 10 P’ICU का नगर विधायक जैन ने किया लोकार्पण
KhabarKaAsar.com
Some Other News