सागर जिले की बहेरिया पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते दो वाहनों को पकड़ा है जिनसे ₹510000 की अवैध शराब जप्त की गई है । आरोपी भागने में सफल रहे, प्राप्त जानकारी के मुताबिक बहेरिया फोरलेन चौराहे के बड़कुआ रोड पर पिकअप वाहन से अल्टो में अवैध शराब की पलटी करने की सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर थाना प्रभारी बल के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी की आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए लेकिन वाहन छोड़ गए जिसमें 102 पेटी देसी शराब पकड़ी गई लहसुन की बोरियों के नीचे आरोपियों ने शराब की पेटियां छुपा कर रखी थी जिससे करीब ₹35000 का लहसुन भी जप्त किया गया है पुलिस ने अवैध शराब दोनों वाहन ऑल मय लहसुन के आठ लाख 95 हजार के सामान की जब्ती की है बहेरिया थाना प्रभारी जब प्रकाश त्रिपाठी ने बताया की मंगलवार को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी जिस पर से मौके पर दबिश दी गई थी जहां पर यह शराब जप्त की गई है आरोपियों की तलाश की जा रही है जो भी अवैध शराब के व्यापारी हैं उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी अभी आपका ही अधिनियम की धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है गौरतलब हैं इस इलाके में अवैध शराब जुआ सट्टा का बोलबाला हैं यदाकदा पुलिस की कार्यवाही भी होती जाती है पर चर्चा हैं पुलिस मुख्य जगहों पर हाथ नही डाल पाती !