शहर में हो रही लगातार चोरिया नकबजनी का पुलिस ने किया खुलासा, माल के साथ यह 3 पकड़े गए

शहर में हो रही लगातार चोरियों और नकबजनी का पुलिस ने किया खुलासा, माल के साथ 3 पकड़े

सागर। पत्रकार वार्ता में अति.पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक- धारा:-283/2021 धारा- 457,380 ताहि अपराध क्रमांक/धारा:-383/2021 धारा- 457,380 ताहि
थाना केंट- जिला सागर
अपराध क्रमांक/धारा:-524/2021 धारा- 457,380 ताहि
अपराध क्रमांक/धारा:-826/2021 धारा- 457,380 ताहि
अपराध क्रमांक/धारा:-909/2021 धारा- 457,380 ताहि
आरोपियों के नाम:-
01. रोहित पिता रघुनाथ अहिरवार नि.सुभाषनगर थाना मोतीनगर
02. विशाल पिता कैलाश अहिरवार नि. सभाषनगर थाना मोतीनगर जिला सागर।
03. दीपेश उर्फ बिस्कुट पिता विजय अहिरवार नि.खुशीपुरा थाना मोतीनगर जिला सागर, जप्ती माल – तीन चांदी के छत्र, एक चांदी का मुकुट, चार सोने की लौंग,15 चांदी की लौंग, तीन सोने की बिन्दी,एक पीतल की छोटी थाली, एक छोटी घंटी पीतल की,एक स्टील का लोटा,छःस्टील के ग्लास,एक ताबें का पूजन पात्र,एवं नगदी रुपये एवं अन्य सोने एवं चांदी का सामान कुल कीमती 2 लाख रूपये। थाना केंट का मशरुका, दो मंगल सूत्र सोने जैसी, दो जोड पायल चांदी जैसी, एक करधौनो, पायल, विछिया चांदी जैसी, कुल मसरूका करीबन 01 लाख रुपया।
घटना का विवरण
शहर मे लगातार हो रही चोरियों को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक तरूण नायक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को जल्‍द से जल्‍द खुलासे हेतु आदेशित किया गया था जिसके तारतम्‍य में नगर पुलिस अधीक्षक रविन्‍द्र मिश्रा के मार्गदर्शन मे टीम गठित कर कार्यवाही करते हुये थाना स्टाफ एवं मुखबिर तंत्र को सक्रीय किया गया मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उक्त आरोपियों द्वारा थाना क्षेत्र में और अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदाते की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर वैज्ञानिक रीति से पूछताछ की गई जो उक्त आरोपियों द्वारा सिद्धी विनायक मंदिर गऊघाट एवं हनुमान मंदिर तिलकगंज थाना कोतवाली में की गई चोरियों को कबूल करते हुये थाना केंट क्षेत्र के भैसा ग्यागंज में की गई चोरियों के माल मशरुका को बरामद कराया गया। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
पुलिस को सराहनीय भूमिका में- निरी.सतीश सिंह थाना प्रभारी थाना कोतवाली,उनि नीरज जैन, उनि मनोज जंघेला सउनि गोविन्द साहू. प्र,आर,543,जानकीरमण मिश्रा आर.1120 पवन ठाकुर,आर.758 आशीष गौतम, आर.1037 बृजेन्द्र एवं थाना केंट से उनि गौरव तिवारी थाना प्रभारी थाना केंट, सउनि मुलायम सिंह, सउनि सेंगर, प्र.आर.मणीशंकर मिश्रा, आर. लखन आर.मनीष तिवारी,स्पेशल टीम से उनि.नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन सागर प्र.आर.मुकेश आर.प्रदीप शर्मा, सायवर सेल सागर से आर,अमित शुक्ला,का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top