सागर में स्कॉर्पियो गाड़ी पेड़ से टकराने से सात लोग हुए घायल, घायलों को डायल-100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल
सागर । थाना गढ़ाकोटा क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाइवे पर एक स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गयी थी जिसमें 07 व्यक्ति घायल हो गए थे । पुलिस सहायता के लिए घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 29-11-2021 को 05 बजे प्राप्त हुई । उक्त सूचना प्राप्ति पर सागर जिले के डायल-100 वाहन क्र. 09 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात सउनि कुवंर सिंह ठाकुर और पायलेट सौरव तिवारी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि रीवा से भोपाल की तरफ स्टेट हाइवे पर क्रॉसिंग के दौरान स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी है दुर्घटना में कमल सिंह राणा उम्र 35 साल , सुमित परिहार उम्र 33 साल , अतीश सिंह परिहार उम्र 28 साल , मोहित सिंह परिहार उम्र 28 , अमित सिंह परिहार उम्र 27 साल , संध्या सेंगर उम्र 35 साल एवं जगत बहादुर सिंह बघेल उम्र 85 साल निवासी गोकुल धाम कॉलोनी भोपाल घायल हो गये है । डायल-100/112 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही.वाहन एवं प्राइवेट वाहन से घायलों को 20 किलोमीटर दूर ले जाकर सागर श्री हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।