सागर – मिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए कल दोपहर में 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 1 लोडिंग 407 वाहन को जब्त किया गया, कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी अनीत पंड्या के नेतृत्व में खनिज विभाग की टीम ने मामलें की जाँच की खनिज निरीक्षक राजेश गंगेले ने बताया कि अवैध तरीके से मिट्टी का परिवहन करते पाए गए वाहनों पर कार्यवाही की गई हैं जिसमें नरयावली थाना क्षेत्र में 3, मोतीनगर थाना क्षेत्र में 1 और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए 5 टैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है आगे बताया गया कि खनिज विभाग को जल संसाधन विभाग के शिकायत मिली थी कि कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉली संचालक कड़ान परियोजना से मिट्टी लेकर आ रहा हैं जिसका इस्तेमाल ईट भट्टों के में किया जा रहा हैं जबकि मिट्टी लाने से पहले खनिज विभाग से इंसकी कोई अनुमति नहीं ली गई इसके आधार पर शनिवार को यह जांच की गई। जिसमें 8 ट्रैक्टर- ट्रॉली व एक 407 सहित कुल 9 वाहनों को जब्त किया गया है ।
ख़ास ख़बरें
- 27 / 08 : जिला सहकारी बैंक की 03 समितियों द्वारा ऋण वसूली में लापरवाही बरतने के कारण कर्मचारियों पर निलंबन की कार्यवाही
- 27 / 08 : देवरी नगर पालिका अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद हलचल तेज: CMO और लेखपाल पर भी कार्रवाई के संकेत, विधायक पटेरिया का बयान
- 27 / 08 : एमपी में 27% ओबीसी आरक्षण: सुप्रीम कोर्ट में मामला पेंडिंग, 28 अगस्त को सर्वदलीय बैठक MPPSC ने पुराने
- 27 / 08 : गणेश चतुर्थी 2025 : 27 अगस्त को गणपति स्थापना ,शुभ मुहूर्त, पूजन-विधि और जरूरी सावधानियां
- 27 / 08 : सागर में पंडाल सजाते समय युवक को लगा विद्युत करंट, मौत
कलेक्टर के आदेश पर खनिज विभाग की कार्यवाही मिट्टी का अवैध परिवहन पर 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली 1 लोडिंग 407 वाहन जब्त
KhabarKaAsar.com
Some Other News