सागर। मकरोनिया युवा कांग्रेस ने आज राजाखेड़ी चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला कर स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश सरकार की मुखिया का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की गयी गौरतलब हैं कि नेहरू अस्पताल भोपाल में मासूम बच्चों की जो मौत हुई है प्रदेश सरकार उनके परिवारों को मुआवजा दे और स्वास्थ्य अमले द्वारा आए दिन मरीजों के परिजनों से साथ बदसलूकी और घोर लापरवाही मरीजों के साथ की जाती है जिसके चलते आगे अब प्रदेश व्यापी विरोध किया जाएगा युवा कांग्रेस नगर मकरोनिया अध्यक्ष इंजी संजय रोहिदास के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला आज तमाम अव्यवस्था के विरुद्ध विरोध दर्ज कराया गया मार्च में ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र पटेल अभिषेक गौर, वीरेंद्र गौतम, मुरले चौधरी प्रकाश अहिरवार, प्रकाश रजक ,सौरभ पहलाद निशांत आठिया मनोज अविनाश संदीप वर्मा चंदन देवेंद्र कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे
मकरोनिया युवा कॉंग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री और सरकार को घेरने कैंडल मार्च निकालकर नारेबाजी की
Published on


