सागर के जानेमाने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.राजेन्द्र चउदा आईएमए के अध्यक्ष बने
आईएमए जिला सागर की बैठक में सर्वसम्मति से चुना उन्हे अध्यक्ष
सागर। सागर के वरिष्ठ समाजसेवी व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र चउदा को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला सागर के अध्यक्ष चुने गए, आईएमए की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है साथ ही डॉ. संज्योत माहेश्वरी को उपाध्यक्ष चुना गया
आईएमए की बैठक में जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदों पर सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हुए इसमें सभी ने एक मत होकर जाने माने वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ राजेन्द्र चउदा को जिला अध्यक्ष चुना वहीं डॉ संज्योत माहेश्वरी उपाध्यक्ष, डॉ सर्वेश जैन सचिव, कोषाध्यक्ष डॉ सुमित रावत, डॉ ईसान दुबे सह सचिव चुना गया, वहीं क्लिनिकल सेक्रेटरी के पद पर डॉ पिंकेश गहलोत, डॉ सुशील गौर, डॉ तल्हा साद, डॉ रूपाली जैन बनी हैं। इसी प्रकार एक्सिक्यूटिव मेम्बर में डॉ डीके पिप्पल, डॉ हर्ष मिश्रा, डॉ अरुण दवे, डॉ रामानुज गुप्ता, डॉ नीलम जैन को चुना गया है।
गौरतलब हो कि डॉ. चउदा स्वास्थ्य के क्षेत्र के अलावा बीते 30 साल से लगातार समाजसेवा के कार्य में भी सतत सक्रिय हैं वे प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सीताराम रसोई संस्था के भी अध्यक्ष हैं जो गरीब बेसहारा और लाचार लोगों व कुपोषित बच्चों को 365 दिन निशुल्क भोजन कराती है ।