चोर निकला नाबालिग,अडिशनल एसपी ने बताया चोर ने और भी चोरियां कबूली

सागर–/दिनांक 20,2,18 को शहर में लगातार हुई थी 3 घरों में चोरियां..

आज कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी रामेश्वर यादव ने चोरियों का खुलासा कर बताया कि शहर में लगातार नाबालिगो द्वारा अपराध घटित का संदेह हो रहा था गत दिनों जब MPEB कॉलोनी थाना पदमाकर निवासी गौरव रावत के घर चोरी हुई तो वहां लगे CCTV कैमरे से फुटेज खंगाले गए जिसमे एक युवक जोकि हरे रंग की शर्ट पहने था घर के अंदर देखा गया 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9951lvXIMhc[/embedyt]

थाना पदमाकर टीआई आरएस ठाकुर सीएसपी रवी चौहान और टीम ने पुलिस अधीक्षक सतेंद्र शुक्ल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव के निर्देशों से उक्त युवक की तलाश की गई मुखबिरों को भी दौड़ाया गया, लगातार तलाश के बाद आखिर पुलिस टीम को सफलता मिली 

चुकी उक्त युवक महज़ 16 वर्ष का हैं इसलिए उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं कि गयी ,चोर युवक ने पूछताछ में 2 अन्य चोरियां भी कबूली हैं जो उसी क्षेत्र की हैं ,बहरहाल चोर युवक को बाल न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं 

टीम में-टीआई आरएस ठाकुर,सीएसपी रवि चौहान,एसआई अतुल त्रपाठी,आ सुशील चौहान,आ ब्रजेश शर्मा, आ राजेश यादव, आ मोहन,आ मढ़ी थे 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने टीम को पुरुस्कृत करने की भी बात कही हैं वहरहाल अभी शहर में शादी घरों में भी लगातार चोरियां होने की बात सामने आ रही हैं मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर ASP यादव के बहुत जल्द इस मामलों का भी खुलाशा होगा बतलाया हैं !

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top