जानें सोसल मीडिया एप व्हाटसअप के नएँ फीचर…

Whats’aap ला रहा हैं दो लेटेस्ट फीचर..

जल्द ही व्हाटसअप अपने उपयोग कर्ताओं को नई एप्लिकेशंस देने वाला हैं,अब व्हाट्सएप पर वॉयस और  सामूहिक वीडियो कालिंग भी उपलब्ध होंगी,व्हाट्सएप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में एक नया फीचर देखा गया है, इस फीचर से यूजर्स ग्रुप में भी वीडियो कालिंग कर सकेंगे,व्हाट्सएप ने वॉयस और वीडियो कालिंग फीचर 2015 में पेश किया था लेकिन अब तक इसका इस्तेमाल केवल पर्सनल चैट में ही किया जा सकता है।किस वर्जन में होगा यह फीचर उपलब्ध,

एंड्रॉयड व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.18.39

इस फीचर में वॉयस या वीडियो कॉल पर अन्य मेंबर्स को भी एड किया जा सकेगा, यह WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार इसमें दिखाए गए स्क्रीनशॉट्स में वॉयस कॉल स्क्रीन खुली हुई है, जिसमें नीचे kee ओर वीडियो आइकॉन दिख रहा है, इसमें मेंबर्स को एड करने का विकल्प भी मौजूद है, यह विकल्प स्क्रीन के टॉप राइट में मिलेगा और दूसरी स्क्रीन पर कॉल में सम्मिलित ग्रुप मेंबर्स की जानकारी दिखेगी कांटेक्ट नाम के साथ ही वीडियो का विकल्प दिया गया है, इस पर क्लिक कर के मेंबर्स को वीडियो कॉल में एड किया जा सकता है, इस फीचर में ग्रुप एडमिन को मेंबर्स एड करने का अधिकार दिया जाएगा,बीटा मोड में उपलब्ध फीचर-यह फीचर फिलहाल बीटा मोड में उपलब्ध है, पिछले कुछ महीनों से व्हाट्सएप का यह आने वाला फीचर काफी चर्चा में है, ऐसे में, उम्मीद है की जल्द ही इस फीचर का फाइनल अपडेट रोल आउट किया जाएगा।व्हाट्सएप अपनी मैसेजिंग एप को यूजर्स के बीच पॉपुलर बनाए रखने के लिए काफी सक्रियता से नए अपडेट्स लेकर आता रहता है,इसमें हाल ही में आए फीचर्स लाइव लोकेशन शेयरिंग, व्हाट्सएप बिजनेस शामिल किए गए हैं !!

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top