थाना देवरी में सात वर्षों से गम नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब
सागर-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन में नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें दिनांक 29.03.14 को सिंगपुर सटगुवा निवासी फरियादी की नाबालिग लडकी करीब 12 साल को काई अज्ञात व्याक्ति बहला फुसलाकर कही भगा ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना पर अपराध देवरी में अपराध क. 430/14 धारा 363 ताहि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अपहृता की तलाश के हर संभव प्रयास किया गये जो दिनांक 16.06 21 की अपहृता की तलाश किया जो पता चला की अब्बास नगर भोपाल के निमार्णाधीन मकान में काम कर रही है। जो टीम गठित कर रवाना होकर अपहृता को दस्तयाब किया गया। जो पिछले 7 सालों से गुम थी।