सागर–/अमानवीयता की इंतहा देखिये आज सुबह शहर के मुख्य मार्ग संजय ड्राइव थाना गोपालगंज पर एक कुत्ता मुँह में दवाएं नवजात को चला जा रहा था
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=h3mtTo6Hh0E[/embedyt]
जब लोगों ने देखा यह दृश्य तो आँखे खुली रह गयी वही पास में ही एक प्राइवेट अस्पताल भी हैं जहां महिला प्रशुति भी होती हैं फिलहाल यह मामला जॉच का हैं और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का पक्षधर हूँ मै ,शिवराज सरकार ने 12 वर्ष से कम लड़कियों से रेप के मामलों में फांसी का प्रस्ताव तो पारित कर दिया पर इस तरह के घोर अमानवीय कृत्य का क्या ??