सागर,
शहर को एक सुव्यवस्थित सड़क नेटवर्क प्रदान करने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत बनाये जा रहे स्मार्ट रोड कॉरिडोर का निर्माण कार्य निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री आर. पी. अहिरवार एवं सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत के निर्देशानुसार तेजी से किया जा रहा है जिसके अंतर्गत एस आर-2 एवं एसआर-4 का निर्माण कार्य सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया हैद्य सागर स्मार्ट सिटी सीइओ श्री राहुल सिंह राजपूत स्वयं एवं उनके मार्गदर्शन से अन्य इंजीनियर निरंतर स्मार्ट रोड का जायजा करते है ताकि कार्य की कवालीटी मे कमी ना हो एवं कार्य तेजी से होद्य एसआर-2 अंतर्गत तिली चौराहा से सिविल लाइन चौराहे तक एवं एसआर-4 अंतर्गत सिविल लाइन से पीली कोठी नगर निगम होते हुए मार्ग का प्रयोग कार्य चल रहा है, जिसमें लगभग 21 मीटर चौड़ी सुन्दर व सुव्यवस्थित सड़क का निर्माण किया जा रहा है इस सड़क के साथ अंडरग्राउंड बिजली लाइन सहित अन्य यूटिलिटी लाइनों जैसे टेलीफोन नेटवर्क, इंटरनेट नेटवर्क आदि लाइनों को डालने हेतु मल्टी डक्ट का निर्माण किया जा रहा हैद्य साथ ही सड़क के दोनों ओर ड्रेनेज का निर्माण किया जा रहा है, एवं सभी बिजली लाइनों के खंभों एवं डीपी को अस्थाई तौर पर स्थानांतरित किया गया है जिसे सड़क निर्माण पश्चात अंडरग्राउंड किया जायेगा। स्मार्ट रोड के बीच सुन्दर डिवाइडर बनाया जायेगा साथ ही उस पर प्लांटेशन आदि किया जाएगा। स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत स्मार्ट सिटी एबीडी एरिया को जोड़ते हुए लगभग 12.35 किलोमीटर सड़क नेटवर्क को तैयार किया जायेगा। स्मार्ट सिटी द्वारा चौड़ी और सुव्यवस्थित सड़कों का कार्य जल्द ही संपन्न करने की कोशिश जारी है ताकी सागर में यातायात की समस्या समाप्त हो।
ख़ास ख़बरें
- 12 / 09 : हंगामे के चलते केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम रद्द
- 12 / 09 : सागर एमईएस कार्यालय में सीबीआई का छापा, तीन अधिकारी 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
- 11 / 09 : सागर में शराब के नशे में युवक पुलिया से गिरा, मौके पर हुई मौत
- 11 / 09 : सभी नगरीय निकाय उपभोक्ता प्रभार शुल्क के लंबित बिलों के भुगतान हेतु कार्रवाई करें – निगमायुक्त
- 11 / 09 : कलेक्टर के निर्देश पर दीनदयाल रसोई का निरीक्षण
सुव्यवस्थित सड़क निर्माण (स्मार्ट रोड कॉरिडोर) से होगी सागर की सुन्दरता में बढ़ोतरी एवं समाप्त होगी यातायात समस्या

KhabarKaAsar.com
Some Other News