कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया फीवर क्लिनिकां का निरीक्षण
सागर-
कोरोना संक्रमण की रोकथाम नियत्रण के लिए जिले में चल रही फीवर क्लिनिकां का कलेक्टर दीपक ने पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर सिंह ने मकरोनिया, सदर कैंट ,जिला चिकित्सालय सहित अन्य क्लिनिको का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मोबाइल यूनिट के अलावा फीवर क्लीनिक में भी अधिक से अधिक लोगों की सेंपलिंग की जावे।