विधुत विभाग के मुख्य अभियंता का विभागीय दौरा, दिए प्री मॉनसून मेंटिनेंस के साथ अनेक निर्देश अन्य कार्यो से दिखे संतुष्ट
सागर। आज दिनांक 27/05/21 को मुख्य अभियन्ता (सागर क्षॆत्र) के द्वारा सागर शहर में वर्तमान समय में कोरोना से सुरक्षित रहते हुए किये जाने वाले सभी सम्भव कार्य की समीक्षा की गयी.मुख्य अभियन्ता के द्वारा भ्रमण के दौरान विद्युत् व्यवस्था और विद्युत् प्रदाय से सम्बन्धित शिकायतों की जानकारी ली गयी. पिछले दिनों की एक भी शिकायत लम्बित नहीं होने पर उनके द्वारा सुधार प्रभार की प्रशंसा की गयी एवं पुरी टीम को धन्यवाद दिया गया. उनके द्वारा 33/11 उपकेन्द्र पावर हाउस में विगत दिनों में आये व्यवधान एवं उसके कारणो की जानकारी ली गयी इसके अतिरिक्त औपरेटर से कोरोना से स्वयम एवं परिवार को सुरक्षित रखने के लिये किये जा रहे समस्त उपायो पे चर्चा भी की गई
साथ ही अधिकारी राजस्व प्रभाग में कर्मचारी और अधिकारी द्वारा किये जा रहे उपभोक्ताओ से फोन के माध्यम से सम्पर्क करने की गतिविधि की विस्तृत जानकारी ली गयी एवं आवश्यक निर्देश दिये गये.. साथ ही मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता के द्वारा विधुत सेवा केंद्र में CRM से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य अभियंता द्वारा पावर हाउस उपकेंद्र जाकर विधुत प्रदाय की समीक्षा की, साथ ही निर्देश दिए कि प्री मानसून मेंटेनेंस का कार्य 15 जून के पूर्व कर लिया जाए और उपभोक्ताओं को निर्बाध सुचारू सप्लाई सुनिश्चित की जाए
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर -9302303212