एक दिन में 4 अलग अलग जगहों पर होने वाले बाल विवाह रोके गए विशेष किशोर इकाई की ज्योति ने सम्हाला हैं मोर्चा..
सागर-
आज दिनांक को विशेष किशोर पुलिस इकाई व चाइल्डलाइन टीम द्वारा एक दिन में चार स्थान जैसे रहली,बण्डा ,सानोधा मैं जाकर बाल विवाह रोके प्रभारी ज्योति तिवारी ने बताया कि विशेष किशोर पुलिस इकाई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचना मिली की रहली थाना अंतर्गत ग्राम सर्रा कला मैं एक नाबालिक बच्ची का बाल विवाह होने जा रहा है सूचना मिलते ही तुरंत विशेष किशोर पुलिस इकाई और चाइल्डलाइन टीम रहली थाना रवाना हुए वहां से पुलिस बल के साथ ग्राम सर्रा कला के लिए रवाना हुए परंतु रास्ता ना मिलने पर टीम ग्राम देवरी,मोटार खुर्द और चौका ग्राम में भटकती रही इसके बाद जहां बच्ची का बाल विवाह हो रहा था टीम ग्राम सर्रा कला में पहुंची तो टीम को देखकर बच्ची के परिजन व रिश्तेदार इधर-उधर भागने लगे टीम द्वारा बच्ची के परिजन वा बच्ची को बुलवाया गया और बच्ची के दस्तावेज मंगवाए गए परंतु जानकारी मिली कि बच्ची की शादी उसके नाना नानी करा रहे हैं बच्ची के पिता की मृत्यु होने के बाद बच्ची मां के साथ ग्राम पिपरिया बंडा मैं रहती है टीम द्वारा बच्ची के दस्तावेज चेक किए गए जिसमें लड़की की उम्र 16 वर्ष 10 माह पाई गई इसके बाद टीम द्वारा नाना नानी व मां को समझाइश देते हुए कहा कि बच्ची की नाबालिक में शादी करना और करवाना गैरकानूनी अपराध है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप पर मामला दर्ज और कानूनी कार्रवाई की जा सकती है बहुत समझाने के बाद बच्ची के नाना नानी शादी नहीं करने के लिए सहमत हुए इसके बाद परिजन द्वारा पंचनामा कथन तैयार किया और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा प्रतिवेदन बनवाया गया और इस बाल विवाह को रोका गया टीम में शामिल विशेष किशोर पुलिस इकाई से ज्योति तिवारी सतीश तिवारी मुकेश यादव चाइल्डलाइन टीम से जिला समन्वयक मोनू मोरिस,योगेश राठौर ,सोनम रजक एवं रहली थाना,बंडा थाना ,सानोधा थाना स्टॉप शामिल रहा !!