सागर–/मप्र के सागर जिले से-शहर के नरयावली नाका वार्ड में एक ऐतेहासिक बावडी हैं या कहें थी ?? पीछले कुछ समय से इस वाबड़ी पर बड़ी राजनीति हुई पता नही शहर का ध्यान अन्य समस्याओं से हटाने का प्रयास था कि क्या पर मुझे याद हैं जब बावड़ी(चोपड़ा) के जीणउद्धार का नाम आया तो सेकड़ो लोग कई संगठन आगे आये थे
उस वक्त की यह तस्बीर सब बयाँ कर देगी ,स्थानीय पार्षद सोमेश जड़िया ने भी जीतोड़ मेहनत की लोग संगठनों ने भी और कई नेताओ ने भी फ़ोटो खिंचाई व बड़ी बड़ी घोषणाएं की थी बस हुआ कुछ नही ,आज स्थिति यह हैं कि
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=aZnXuiSoG40[/embedyt] यह हैं वर्तमान स्थित ,असामाजिक तत्वों का स्वर्ग बना,
ऐतेहासिक वाबड़ी अपनी अंतिम साँसे ले रही हैं,प्रशासन ,नेतागण,समाजसेवी संगठन ,स्थानीय पार्षद क्यों वेख़बर हो गए !