सागर : रेलवे स्टेशन के पास होटल में युवक की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव
सागर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 के समीप स्थित होटल करिश्मा में 30 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना कैंट थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान मोंटी साहू के रूप में हुई है, जो डेयरी का कार्य करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोंटी साहू ने बीती रात होटल करिश्मा में ठहरने के लिए एक कमरा लिया था। सुबह जब उसके भाई ने फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। आशंका होने पर परिजन होटल पहुंचे और कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची कैंट थाना पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो युवक का शव पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि मोंटी साहू का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था और वह उसे लगातार प्रताड़ित कर रही थी, जिससे वह मानसिक तनाव में था। परिजनों का आरोप है कि इसी प्रताड़ना के चलते मोंटी ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

