Friday, January 9, 2026

सागर IMA का CHC में रक्तदान शिविर का आयोजन, अध्यक्ष डॉ.साद, 52 घंटे यूनिट रक्त संग्रह

Published on

सागर। डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सागर एवं स्वास्थ्य विभाग सागर के संयुक्त तत्वावधान में सीएचसी रहली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।*शिविर की शुरुवात में ही आईएमए अध्यक्ष डॉ. तल्हा साद ,मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. जितेन्द्र सराफ और बी एम ओ डॉ बसंत नेमा ने रक्तदान कर के बहुत ही सकारात्मक पहल दिखायी।

कार्यक्रम में मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. जितेन्द्र सराफ ने बताया कि रक्तदान शल्य चिकित्सा, दुर्घटनाओं तथा कैंसर व एनीमिया जैसी दीर्घकालिक बीमारियों में जीवनरक्षक सिद्ध होता है। एक यूनिट रक्त को उसके घटकों (रेड सेल्स, प्लाज्मा) में विभाजित करने पर यह तीन मरीजों तक लाभ पहुंचा सकता है।

आईएमए अध्यक्ष डॉ. तल्हा साद ने कहा कि रक्तदान से न केवल मरीजों को लाभ मिलता है, बल्कि दाताओं को भी स्वास्थ्य संबंधी फायदे होते हैं, जैसे आयरन की मात्रा संतुलित होने से हृदय स्वास्थ्य में सुधार, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच (एचआईवी, हेपेटाइटिस आदि) तथा मानसिक संतोष। इससे सुरक्षित और निरंतर रक्त आपूर्ति सुनिश्चित होती है। उन्होंने यह भी बताया कि सीएचसी एवं दूरदराज़ क्षेत्रों में ऐसे शिविर आयोजित करने से रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियाँ—जैसे कमजोरी या बीमारी का डर—दूर करने में मदद मिलती है।
पूर्व सीएमएचओ डॉ. आई. एस. ठाकुर ने कहा कि रक्त का निर्माण संभव नहीं है, इसलिए नियमित रक्तदान से अस्पतालों में सभी आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त आपूर्ति बनी रहती है।

शिविर में कुल 52 यूनिट रक्त संग्रहित किया गयाजिनमें से 5 महिलाओं ने भी रक्तदान किया । इस अवसर पर डॉ. बसंत नेमा, डॉ. संदीप असाटी, डॉ. अनामिका, नर्सिंग स्टाफ, आशा कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में आमजन की सहभागिता से कार्यक्रम सफल बनाया.

Latest articles

कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला बदर 

कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला...

सागर में प्रशासन की जंबो कार्यवाही, इन 41 अपराधियों को किया जिला बदल

सागर में प्रशासन की जंबो कार्यवाही,  41 अपराधियों को किया जिला बदल जिले में शांति...

माँ की छठवीं पुण्य तिथि पर मरीजों का किया जाएगा पूरी तरह निशुल्क इलाज- मनी सिंह 

माँ की छठवीं पुण्य तिथि पर मरीजों का किया जाएगा पूरी तरह निशुल्क इलाज-...

नगर स्वच्छता मित्रों द्वारा रोक-टोक के बावजूद यहां-वहां थूकने, पेशाब करने या गंदगी फैलाने वालों पर होगा 500 रूपये का जुर्माना

नगर स्वच्छता मित्रों द्वारा रोक-टोक के बावजूद यहां-वहां थूकने, पेशाब करने या गंदगी फैलाने...

More like this

कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला बदर 

कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला...

सागर में प्रशासन की जंबो कार्यवाही, इन 41 अपराधियों को किया जिला बदल

सागर में प्रशासन की जंबो कार्यवाही,  41 अपराधियों को किया जिला बदल जिले में शांति...

माँ की छठवीं पुण्य तिथि पर मरीजों का किया जाएगा पूरी तरह निशुल्क इलाज- मनी सिंह 

माँ की छठवीं पुण्य तिथि पर मरीजों का किया जाएगा पूरी तरह निशुल्क इलाज-...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।