सागर। डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सागर एवं स्वास्थ्य विभाग सागर के संयुक्त तत्वावधान में सीएचसी रहली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।*शिविर की शुरुवात में ही आईएमए अध्यक्ष डॉ. तल्हा साद ,मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. जितेन्द्र सराफ और बी एम ओ डॉ बसंत नेमा ने रक्तदान कर के बहुत ही सकारात्मक पहल दिखायी।

कार्यक्रम में मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. जितेन्द्र सराफ ने बताया कि रक्तदान शल्य चिकित्सा, दुर्घटनाओं तथा कैंसर व एनीमिया जैसी दीर्घकालिक बीमारियों में जीवनरक्षक सिद्ध होता है। एक यूनिट रक्त को उसके घटकों (रेड सेल्स, प्लाज्मा) में विभाजित करने पर यह तीन मरीजों तक लाभ पहुंचा सकता है।

आईएमए अध्यक्ष डॉ. तल्हा साद ने कहा कि रक्तदान से न केवल मरीजों को लाभ मिलता है, बल्कि दाताओं को भी स्वास्थ्य संबंधी फायदे होते हैं, जैसे आयरन की मात्रा संतुलित होने से हृदय स्वास्थ्य में सुधार, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच (एचआईवी, हेपेटाइटिस आदि) तथा मानसिक संतोष। इससे सुरक्षित और निरंतर रक्त आपूर्ति सुनिश्चित होती है। उन्होंने यह भी बताया कि सीएचसी एवं दूरदराज़ क्षेत्रों में ऐसे शिविर आयोजित करने से रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियाँ—जैसे कमजोरी या बीमारी का डर—दूर करने में मदद मिलती है।
पूर्व सीएमएचओ डॉ. आई. एस. ठाकुर ने कहा कि रक्त का निर्माण संभव नहीं है, इसलिए नियमित रक्तदान से अस्पतालों में सभी आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त आपूर्ति बनी रहती है।

शिविर में कुल 52 यूनिट रक्त संग्रहित किया गयाजिनमें से 5 महिलाओं ने भी रक्तदान किया । इस अवसर पर डॉ. बसंत नेमा, डॉ. संदीप असाटी, डॉ. अनामिका, नर्सिंग स्टाफ, आशा कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में आमजन की सहभागिता से कार्यक्रम सफल बनाया.

