Thursday, January 8, 2026

सागर में लोकायुक्त का शिकंजा: PHE के कार्यपालन यंत्री डेढ़ लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए

Published on

सागर में लोकायुक्त का शिकंजा: PHE के कार्यपालन यंत्री डेढ़ लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए

सागर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) खंड सागर में बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यपालन यंत्री एस. एल. बाथम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। यह ट्रैप कार्रवाई पीएचई कार्यालय परिसर में की गई, जहां आरोपी अधिकारी के ड्राइवर फूलसिंह यादव को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया।
लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार, कार्यपालन यंत्री एस. एल. बाथम पर आरोप है कि उन्होंने अधूरे पड़े कार्यों को दोबारा शुरू कराने और पहले से लंबित बिलों का भुगतान कराने के बदले ठेकेदार से कुल 6 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
मामला जल जीवन मिशन से जुड़े कार्यों का है। शिकायतकर्ता ठेकेदार शैलेष कुमार, निवासी बिहार, ने वर्ष 2022 में जल जीवन मिशन के तहत सागर और केसली विकासखंड के कई गांवों में नल-जल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने और पानी की टंकियों के निर्माण का ठेका लिया था। कार्य के दौरान शासन स्तर पर पुनः निरीक्षण कराया गया, जिसमें कुछ काम अधूरे पाए गए।
अधूरे कार्यों को पूरा कराने के लिए संबंधित राशि स्वीकृत की गई थी। इसके बाद कार्य पुनः शुरू कराने के आदेश और पुराने बिलों के भुगतान के सिलसिले में ठेकेदार शैलेष कुमार ने कार्यपालन यंत्री एस. एल. बाथम से संपर्क किया। आरोप है कि इसी दौरान बाथम ने कुल स्वीकृत राशि का करीब 3.5 प्रतिशत, यानी लगभग 6 लाख रुपए रिश्वत के रूप में मांगे।
रिश्वत की मांग से परेशान होकर ठेकेदार ने सागर लोकायुक्त कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाने की योजना बनाई।
योजना के तहत बुधवार को ठेकेदार को पहली किस्त के रूप में डेढ़ लाख रुपए देकर पीएचई कार्यालय भेजा गया। बताया गया कि कार्यपालन यंत्री ने खुद पैसा लेने के बजाय अपने ड्राइवर फूलसिंह यादव को बुलाया और ठेकेदार को कार में बैठाकर रकम लेने के निर्देश दिए। जैसे ही ड्राइवर ने रिश्वत की राशि ली, पहले से तैनात लोकायुक्त टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
लोकायुक्त निरीक्षक कमल सिंह उईके ने बताया कि कार्यपालन यंत्री एस. एल. बाथम और उनके ड्राइवर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों से पूछताछ जारी है और दस्तावेजों की जांच के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई के बाद पीएचई विभाग में हड़कंप मच गया है और एक बार फिर सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यों में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया

Latest articles

भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर 09 जनवरी को सागर के प्रवास पर रहेंगी

भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर 09 जनवरी को सागर के प्रवास पर रहेंगी सागर। भारतीय...

कलेक्टर ने लोकसेवा केन्द्र संचालक गढ़ाकोटा पर की जुर्माना की कार्यवाही

कलेक्टर ने लोकसेवा केन्द्र संचालक गढ़ाकोटा पर की जुर्माना की कार्यवाही सागर। कलेक्टर संदीप जी...

जनसुनवाई में लापरवाही उजागर, कलेक्टर संदीप जी आर का कड़ा एक्शन,पटवारी सुनील सोनी निलंबित

जनसुनवाई में लापरवाही उजागर, कलेक्टर संदीप जी आर का कड़ा एक्शन,पटवारी सुनील सोनी निलंबित सागर।...

उर्वरक वितरण की नवीन प्रणाली ई-विकास पोर्टल पर संभाग स्‍तरीय प्रशिक्षण 

उर्वरक वितरण की नवीन प्रणाली ई-विकास पोर्टल पर संभाग स्‍तरीय प्रशिक्षण सागर। म. प्र शासन...

More like this

भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर 09 जनवरी को सागर के प्रवास पर रहेंगी

भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर 09 जनवरी को सागर के प्रवास पर रहेंगी सागर। भारतीय...

कलेक्टर ने लोकसेवा केन्द्र संचालक गढ़ाकोटा पर की जुर्माना की कार्यवाही

कलेक्टर ने लोकसेवा केन्द्र संचालक गढ़ाकोटा पर की जुर्माना की कार्यवाही सागर। कलेक्टर संदीप जी...

जनसुनवाई में लापरवाही उजागर, कलेक्टर संदीप जी आर का कड़ा एक्शन,पटवारी सुनील सोनी निलंबित

जनसुनवाई में लापरवाही उजागर, कलेक्टर संदीप जी आर का कड़ा एक्शन,पटवारी सुनील सोनी निलंबित सागर।...