कटरा–मातामढ़िया चाकूबाजी केस: छत पर चढ़ा फरार आरोपी, पुलिस की सतर्कता से गिरफ्तारी
सागर। कटरा और माता मढ़िया क्षेत्र में चाकूबाजी और दुकानदार व राहगीरों से मारपीट के मामले में एक माह से फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया। पुलिस को देखते ही आरोपी छत पर चढ़कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस की सतर्कता और सूझबूझ के आगे उसकी एक न चली।
सीएसपी ललित कश्यप ने बताया कि 13 दिसंबर को कटरा पुलिस चौकी के पास चाकूबाजी की गंभीर घटना हुई थी, जिसमें 5-6 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। घटना के बाद सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए थे, लेकिन गोलू उर्फ यश कोरी फरार चल रहा था।
गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी मातामढ़िया क्षेत्र में एक मकान में छिपा हुआ है, जिस पर बाहर से ताला लगा है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही आरोपी छत पर चढ़ गया, लेकिन टीम ने पीछे से पहुंचकर उसे धर दबोचा।
सीएसपी ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ मोतीनगर थाना क्षेत्र में 8 से 10 और कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले तत्वों पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

