सागर में घण्टा लेकर कांग्रेसियों का उग्र प्रदर्शन
सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सागर में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव की नेतृत्व में संविधान चौक पर धरना दिया गया
धरने को संबोधित करते हुए अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि भागीरथपुरा में अब तक डेढ़ दर्जन मौत हो चुकी है लगभग 2500 से 3000 तक लोग बीमार हैं और करीब डेढ़ सौ लोग आईसीयू में भर्ती है
जिस क्षेत्र में घटना घटी है वहां का पार्षद मेयर और मिनिस्टर को प्रदेश सरकार को पद से हटा देना चाहिए चाहिए भाजपा की नजर में निर्दोषों की कोई कीमत नहीं बेचारे मौत के काल में समा रहे हैं और जब पत्रकारों ने इस संबंध में मंत्री विजयवर्गीय से सवाल जवाब किया तो उन्होंने काफी गंदे आपत्तिजनक शब्दों का उक्त पत्रकार से संवाद किया कितने शर्म की बात है कि उसी उक्त क्षेत्र में भाजपाई डांस कर रहे हैं और कांग्रेस का पांच सदस्यों दल जो इस घटना की जानकारी लेने पहुंचा था उनके साथ भी अभद्रता की
अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा की शहर में भी बरसों पानी टंकी कि जो खाली नहीं हुई इंदौर घटना की बात सागर का नगर निगम साफ कर रहा है जिसमें बड़ी संख्या में गंदगी निकल रही है नहीं तो यहाँ भी ऐ हाल होता अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि सागर में भी धोती कुर्ता और पगड़ी लगाकर अलग-अलग पहुंचकर प्वाइंटों पर अपने कैमरामैन के साथ फोटो खिंचवाते हैं जनता से उनका कोई लेना देना नहीं है उनके सबसे ज्यादा समर्थकों का राशन की दुकानों एवं मध्यान भोजन वितरण का काम देख रहे हैं जनता की सुनवाई नहीं हो रही है सागर में अपराधी तांडव कर रहे हैं बीच सड़कों पर चाकू छुरी चल रहे हैं अपराध लगातार बढ़ रहे हैं भ्रष्टाचार मिट् नहीं रहा है बड़ी संख्या में बेरोजगार पलायन कर रहे हैं लेकिन सागर के पगड़ी वाले बाबा एक्शन मोड में नहीं आए
कर्मचारियों को समय पर तनख्वाह नहीं मिल रही जिससे उनके परिवार पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है और शहर में स्मार्ट सिटी बनाने की वह बात कर रहे हैं धरने के उपरांत बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने विधायक बंगले के घेराव के लिए घंटा बजाकर कांग्रेसी आगे बढ़े तो भारी संख्या में पुलिस बल बीच मार्ग पर बेरिकेड लगाकर कांग्रेसियों का रास्ता रोकने में लग गया इस दौरान हल्की नोक झोंक भी पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हुई

घेराव के लिए जा रहे कांग्रेसियों ने नारे भी लगाए मोहन सरकार जब-जब डरती है पुलिस को आगे करती है
धरने को. पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ,पूर्व विधायक सुनील जैन, मुकुल पुरोहित, अमित राम जी दुबे ,सिंटू कटारे ,संदीप चौधरी , सुरेंद्र चौबे ,रामकुमार पचौरी, शैलेंद्र तोमर ,अवधेश तोमर, हीरालाल चौधरी ,विजय साहू ,राहुल चौबे, शरद पुरोहित, सागर साहू ,चक्रेश रोहित, वसीम खान ,रेखा सोनी, मीना पटेल,आनंद हैला, सीमा कमल चौधरी,किरण लता सोनी ,रेखा अहिरवार, शारदा चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने. भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र चौधरी
एवं आभार कमलेश तिवारी ने माना धरना प्रदर्शन में प्रदीप गुप्ता, चैतन्य कृष्ण पांडे, जितेंद्र रोहण, राकेश राय, निधि जैन,अक्षत कोठारी, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्रमिश्रा, वीरेंद्र राजे ,शिव शंकर गुड्डू यादव, रोशनी वसीम खान ,मुन्ना बुंदेला, मुन्ना प्रजापति ,उमेश ठेकेदार तज्जु भाई जान ,चमन अंसारी,लक्ष्मी नारायण सोनकिया, फिरदौस कुरैशी,दीनदयाल तिवारी,दिनेश पटैरिया. शिव नारायण सोनी, ,अजय सिंह ठाकुर, अरविंद ठाकुर, शेर भाई ,संगीता अजय अहिरवार , पप्पू गोस्वामी, वीरू चौधरी ,अशोक नागवानी, सुरेश पंजवानी ,सिकंदर राइन ,कुंजीलाल लड़ियाँ ,राकेश अग्रवाल ,तोता यादव , सुरेश रैकवार ,प्रशांत मिश्रा, देवेश मिश्रा ,सुरेश रैकवार, बाबू मछंदर, शाहबाज कुरेशी, तौफीक भाई जान, फैजल कुरैशी, आमिर ,मयंक ठक्कर, नदीम ,आफताब ,शेरू भाई बंटी कोरी, राकेश अहिरवार, जितेंद्र विश्वकर्मा ,हीरालाल लड़ियाँ ,दीपक कुर्मी ,अभिषेक पाठक, पवन पटेल, देवेश मिश्रा , बालकिशन अहिरवार, मनोज सोनी, सुनील पाहवा, आलोक सोनी ,राज पटेल, जतिन शाह, कोमल लड़ियाँ, कुसुम रानी, रूपरानी, लक्ष्मी ,बसंती देवी ,कुसुम रानी ,रेशमा ,रूबी, सबीना, रामलाल ,ललिता अहिरवार हीराबाई, बिमला ठाकुर प्रभात जैन बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।

